दरअसल, इस समय इंटरनेशनल मार्केट में भी कच्चे तेल के दाम कम चल रहे हैं। ऐसे में प्रदेश की जनता को वर्तमान भाजपा सरकार से कीमत कम होने को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं।
तेल कंपनियां आम आदमी की जेब लूट रही हैं- गहलोत
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने एक्स हैंडल लिखते हुए कहा कि, “पिछले 6 महीने में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें करीब 21 फीसदी कम हुई हैं, परन्तु पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं हुई है। ऐसा लगता है कि भारत सरकार और तेल कंपनियां मिलकर आम आदमी की जेब लूट रही हैं। अगर कच्चे तेल की कीमतों के अनुरूप पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाई जाएं तो पेट्रोल की कीमत 10 रु एवं डीजल की कीमत 8 रु प्रति लीटर तक कम हो सकती हैं।” ‘मोदीजी की यह गारंटी कब पूरी होगी?’
उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, “राजस्थान की जनता के साथ तो एक तरह से दोगुनी ठगी हुई है। विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से वादा किया था कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर यहां पेट्रोल-डीजल के दाम हरियाणा और गुजरात के बराबर की जाएंगी परन्तु आज तक ऐसा नहीं हुआ है। राजस्थान की जनता जानना चाहती है कि मोदीजी की यह गारंटी कब पूरी होगी?”
कुछ समय पहले कम हुई थी कीमतें
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भरतपुर और नागौर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि, राजस्थान में पेट्रोल और डीजल बहुत महंगा है, BJP की सरकार बनते ही इनके दामों की समीक्षा की जाएगी। बता दें भजनलाल सरकार ने कुछ माह पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी थी, जिसे कांग्रेस ने नाकाफी बताया था।