scriptAshok Gehlot के सीएम बनने पर दिल्ली का जोधपुर हाउस फिर हुआ गुलजार, किन्नर पहुंचे बधाई मांगने | Ashok Gehlot Jodhpur House in Delhi | Patrika News
जयपुर

Ashok Gehlot के सीएम बनने पर दिल्ली का जोधपुर हाउस फिर हुआ गुलजार, किन्नर पहुंचे बधाई मांगने

पांच साल बाद नए सिरे से मुख्यमंत्री के लिए तैयार किया गया आवास…

जयपुरDec 22, 2018 / 09:53 am

dinesh

congress news
जयपुर/नई दिल्ली। Ashok Gehlot के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही दिल्ली के जोधपुर हाउस (Jodhpur House) में एक बार फिर रौनक छा गई है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री Vasundhara Raje दिल्ली आती थीं तो लेख विहार स्थित अपने आवास में ठहरती थीं। ऐसे में पांच वर्ष बाद यहां फिर से मुख्यमंत्री के ठहरने की तैयारी की गई है। गहलोत अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भी दिल्ली प्रवास में यहीं ठहरते थे।

किन्नर जब बधाई देने पहुंचे
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे Ashok Gehlot के जोधपुर हाउस में ठहरने की खबर किन्नरों को पहुंच गई। किन्नर जोधपुर हाउस के गेट के बाहर पहुंच गए और बधाई (रुपए) मांगने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने उनको कुछ रुपए दिए। इसके बाद ही वे रवाना हुए।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास
लुटियन जोन में 25, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित जोधपुर हाउस राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास है। यदि एक साथ प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री दिल्ïली आते हैं तो शिष्टाचार के लिहाज से राज्यपाल जोधपुर हाउस और मुख्यमंत्री राजस्थान हाउस चले जाते हैं। अशोक गहलोत अब तक इस परम्परा को निभाते आए हैं। उधर, मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल के तहत शाम 5:30 बजे डाक्टरों के दल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोधपुर हाउस में चैकअप किया।
विधायकों ने डाला दिल्ली में डेरा
मंत्रिमण्डल में विधायकों को शामिल करने को लेकर चल रहे बैठकों के दौर के बीच बड़ी संख्या में विधायकों ने भी दिल्ली डेरा जमा रखा है। गहलोत और पायलट दोनों ही खेमों के विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं। पायलट के दिल्ली स्थित निवास पर आधा दर्जन विधायकों ने बैठक भी की। विधायक बी.डी. कल्ला सुबह 10 बजे से पहले ही जोधपुर हाउस गहलोत से मिलने पहुंच गए। उधर, रमेश मीणा, हरीश मीणा और मानवेन्द्र सिंह सहित कई विधायकों ने पायलट से मुलाकात की।

Hindi News / Jaipur / Ashok Gehlot के सीएम बनने पर दिल्ली का जोधपुर हाउस फिर हुआ गुलजार, किन्नर पहुंचे बधाई मांगने

ट्रेंडिंग वीडियो