जयपुर

सरकार का चारदीवारी पर फोकस

पूरे विश्व में अपने हैरिटेज के लिए प्रसिद्ध चारदीवारी पर सरकार ने फोकस कर रखा है या यह कहें कि सरकार का चारदीवारी को लेकर प्रेम उमड़ रहा है। पहली बार हुआ है जब चारदीवारी की सभी सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है। यही वजह है कि कांग्रेस इन सीटों पर खुद को कायम करना चाहती है, जिसकी वजह से चारदीवारी के खत्म होते हैरिटेज को बचाने की कवायद शुरू हो गई है।

जयपुरAug 27, 2019 / 09:16 pm

Umesh Sharma

सरकार का चारदीवारी पर फोकस

जयपुर।
पूरे विश्व में अपने हैरिटेज के लिए प्रसिद्ध चारदीवारी पर सरकार ने फोकस कर रखा है या यह कहें कि सरकार का चारदीवारी को लेकर प्रेम उमड़ रहा है। पहली बार हुआ है जब चारदीवारी की सभी सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है। यही वजह है कि कांग्रेस इन सीटों पर खुद को कायम करना चाहती है, जिसकी वजह से चारदीवारी के खत्म होते हैरिटेज को बचाने की कवायद शुरू हो गई है।
यूनेस्को ने कुछ शर्तों के साथ वर्ल्ड हैरिटेज सूची में जयपुर की चारदीवारी को शामिल किया है। सरकार ने यूनेस्को को कमिटमेंट किया है कि शहर की चारदीवारी को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसलिए चारदीवारी में किसी भी तरह के निर्माण पर रोक की सरकार घोषणा कर चुकी है। अब वर्तमान में जारी भवन विनियमों 1970 में आवश्यक परिवर्तन कर परकोटा क्षेत्र का संरक्षण किया जाए। इसके लिये शीघ्र ही विशेष भवन विनियम लागू होंगे एवं उनकी सख्ती से पालना की जाएगी। यह कार्यवाही आगामी एक पखवाड़े में सम्भावित है। इस साल दिसंबर में यूनेस्को की टीम जयपुर का दौरा भी करेगी।
इसलिए हो रही कसरत
ये सारी कसरत इसलिए भी की जा रही है कि पहली बार चारदीवारी की हवामहल, किशनपोल और आदर्श नगर सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। यह पहली बार है जब चारदीवारी पर कांग्रेस का कब्जा हुआ है। ऐसे में तीनों विधानसभा के विधायकों ने चारदीवारी के हैरिटेज को बचाने की सरकार से गुहार लगाई थी। यही वजह है सरकार चारदीवार को लेकर सक्रिय हो गई है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मंत्री बनने के बाद चारदीवारी का कई बार दौरा भी किया। स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कामों का जायजा लेने के साथ ही धारीवाल ने मेट्रो का काम भी समय पर पूरा करने के निर्देश दिए थे। यही नहीं चारदीवारी में निर्माण को लेकर रोक लगाने को लेकर भी तीनों विधायकों ने सहमति दी थी।
सरकार का है ये प्लान
—चारदीवारी के मुख्य बाजारों में निर्माण पर लगेगी रोक
—चारीदीवारी की हवेलियों का संरक्षण किया जाएगा
—चारदीवारी के पर्यटन स्थलों का होगा विकास
—सड़कों का होगा विकास, बदलेगा शहर का स्वरूप
—स्मार्ट सिटी के कामों में हैरिटेज को किया जाएगा शामिल

Hindi News / Jaipur / सरकार का चारदीवारी पर फोकस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.