scriptAshok Gehlot : कार से नहीं, ट्रेन से सफर… जयपुर से धौलपुर तक ‘छुक-छुक’ में सवार हुए पूर्व सीएम | ashok gehlot jaipur dholpur train visit for rahul gandhi bharat jodo nyay yatra | Patrika News
जयपुर

Ashok Gehlot : कार से नहीं, ट्रेन से सफर… जयपुर से धौलपुर तक ‘छुक-छुक’ में सवार हुए पूर्व सीएम

Ashok Gehlot Latest Update : ट्रेन में सफर के दौरान पूर्व सीएम गहलोत के साथ राज्यसभा सांसद नीरज डांगी और राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के पूर्व चेयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे।

जयपुरMar 02, 2024 / 09:44 am

Nakul Devarshi

ashok gehlot jaipur dholpur train visit for rahul gandhi bharat jodo nyay yatra 

राजस्थान में पेट्रोल-डीज़ल कीमतों में कब होगी कटौती? ‘मोदी गारंटी’ पर आया ये बड़ा अपडेट

ऐतिहासिक रही ‘न्याय यात्रा’ : गहलोत
इस तरह चलेगा कार्यक्रम
जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी की यात्रा दोपहर 2 बजे राजाखेड़ा बाईपास से शुरू होगी। करीब एक घंटे के बाद ही दोपहर तीन बजे तक ये यात्रा गुलाब बाग, सागर पाड़ा होती हुई मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रवेश करेगी।

[typography_font:14pt;” >
ये भी पढ़ें : राजस्थान में अपनी ही BJP सरकार के खिलाफ उतरे ABVP कार्यकर्ता, जानें क्यों कर डाला प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान?

ये नेता रहेंगे मौजूद

यात्रा में शामिल होने के लिए राजस्थान प्रभारी महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पदाधिकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व विधायक समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जन धौलपुर पहुंच रहे हैं।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Jaipur / Ashok Gehlot : कार से नहीं, ट्रेन से सफर… जयपुर से धौलपुर तक ‘छुक-छुक’ में सवार हुए पूर्व सीएम

ट्रेंडिंग वीडियो