जयपुर

गहलोत को बेटे वैभव के हार की उदासी के बीच मिली ये बड़ी खुशी, उनके लिए ये चुनाव नतीजा बना ‘कभी खुशी- कभी गम’

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस बार के लोकसभा चुनाव नतीजों ने असमंजस में डाल दिया है। एक तरफ बेटे के हारने का गम है तो दूसरी ओर…

जयपुरJun 04, 2024 / 05:11 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस बार के लोकसभा चुनाव नतीजों ने असमंजस में डाल दिया है। एक तरफ जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े उनके बेटे वैभव गहलोत चुनाव हार गए है तो वहीं दूसरी ओर अमेठी लोकसभा सीट से किशोरी लाल शर्मा ने जीत दर्ज की है। बता दें कि इसी सीट पर कांग्रेस ने गहलोत को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया था।
Amethi Loksabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने बीजेपी से प्रत्याशी स्मृति ईरानी को धूल चटा दी है। केएल शर्मा ने स्मृति ईरानी को रिकॉर्ड वोटों से शिकस्त दी। जिसके पीछे पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बड़ा हाथ है। अशोक गहलोत को अमेठी का प्रभारी बनाया गया था।
उन्होंने लगभग एक हफ्ते वहां रहकर किशोरी लाल के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया। जिसने अमेठी लोकसभा सीट का परिणाम बदल दिया है। यहां से किशोरी लाल की जीत होने पर प्रियंका गांधी ने बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई’
Jalore-Sirohi Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान की वीआईपी सीटों में से एक जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने जीत दर्ज की है। जबकि वहां से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव हार गए है। बता दें कि इससे पहले भी वैभव गहलोत जोधपुर से चुनाव हार चुके है।
यह भी पढ़ें

पूर्व CM गहलोत के बेटे ‘वैभव’ चुनाव हारे, लुंबाराम ने दर्ज की जीत; जानें हार-जीत का अंतर

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / गहलोत को बेटे वैभव के हार की उदासी के बीच मिली ये बड़ी खुशी, उनके लिए ये चुनाव नतीजा बना ‘कभी खुशी- कभी गम’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.