मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नाटक की भाजपा सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया है, गहलोत ने आज मंगलोर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कर्नाटक में जितनी भ्रष्ट सरकार है उतनी देश के किसी राज्य की सरकार नहीं है। यहां लोगों ने मन बना लिया है कि कांग्रेस की सरकार बनानी है।
भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा
सीएम गहलोत ने कर्नाटक भाजपा के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि यह लोग जो वादे करते हैं उन्हें निभाते नहीं हैं, मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दूसरी पार्टियों की सरकारों की ओर से जो योजनाएं लागू की जाती हैं उन्हें रेवड़िया बताते हैं। कर्नाटक भाजपा की ओर से चुनाव घोषणा पत्र में 3 गैस सिलेंडर फ़्री दिए जाने की घोषणा की गई उसे प्रधानमंत्री क्या बताएंगे।
राजस्थान की योजनाओं को कर्नाटक में करेंगे लागू
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान की सरकार ने जितना काम किया है उतना काम किसी दूसरे राज्य में नहीं हुआ है। योजनाएं और कामों की वजह से राजस्थान सरकार की पूरे देश में चर्चा हो रही है। गहलोत ने कहा कि हमने राजस्थान में 25 लाख रुपए बीमा की चिरंजीवी योजना, 500 में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली फ्री, पशुधन के लिए कामधेनु योजना, शहरों और गांवों में लोगों को 125 दिन का रोजगार, राइट टू हेल्थ, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की है।हर जगह चर्चा हो रही है और तारीफ हो रही है गहलोत ने कहा कि कर्नाटक में सरकार बनते ही राजस्थान की योजनाओं कर्नाटक में लागू किया जाएगा।
भाजपा के पास कोई विकास का मॉडल नहीं
सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा के पास कोई विकास का मॉडल नहीं है उनके पास केवल एक ही मॉडल है कि चुनी हुई सरकारों को हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए गिराना। गहलोत ने कहा कि केंद्र में राष्ट्रवादी ताकतों की सरकार है जो केवल लोकतंत्र का मुकुट पहनते हैं लेकिन इनका लोकतंत्र और संविधान में कोई विश्वास नहीं है।
चुनाव घोषणा पत्र 90 फ़ीसदी वादे पूरे
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमने साढ़े 4 साल के शासन में अपने चुनाव घोषणापत्र के 90 फीसदी वादे पूरे कर दिए हैं। सरकार बनते ही हमने पहली कैबिनेट के अंदर चुनाव घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाया था और अब तक 90 फ़ीसदी वादे पूरे कर दिए हैं हमारी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है।
कर्नाटक भाजपा की ओर से सरकार बनने के बाद कॉमन सिविल कोड लागू किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कॉमन सिविल कोड, धारा 370, सीएए, एनआरसी इनके पुराने मुद्दे हैं लेकिन भाजपा के लोग देश के ज्वंलत मुद्दों से लोगों का ध्यान डायवर्ट करने के लिए इस तरह के मुद्दे उठाते हैं और बाद में इन मुद्दों को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं लेकिन अब देश की जनता धीरे-धीरे समझ रही है और इनके उकसावे में नहीं आने वाली है। गहलोत ने कहा कि आज देश में संघीय ढांचे को कमजोर किया जा रहा है लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं आलोचना करने वालों को जेल में डाला जा रहा है लोकतंत्र में आलोचना होने पर चाहिए।