scriptइस शख्स से जन्मदिन की बधाई लेने पूर्व सीएम गहलोत खुद चलकर आए बाहर | Patrika News
जयपुर

इस शख्स से जन्मदिन की बधाई लेने पूर्व सीएम गहलोत खुद चलकर आए बाहर

दिनभर लगा रहा जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता

जयपुरMay 03, 2018 / 09:48 pm

pushpendra shekhawat

jaipur
1/4

जयपुर। अशोक गहलोत के जन्मदिन पर गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित सरकारी निवास पर दिनभर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। प्रदेशभर के नेता पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत से मिलने पहुंचे। आगे देखें कौन है वो शख्स

फोटो : अनुग्रह सोलोमन

jaipur
2/4

बधाई देने वालों की भीड में एक नि:शक्तजन भी था। जो बडी मुश्किल से रेंगता हुआ उनके सरकारी निवास तक पहुंचा। आगे भीड को देखकर वो पूर्व मुख्यमंत्री के पोस्टर के आगे ही हाथ जोडने लगा।

jaipur
3/4

जब गहलोत को इसकी जानकारी लगी, तो उन्होंने उसे कुर्सी पर बिठाया। बाद में वे स्वयं उससे मिलने पहुंचे और उससे बधाई ली साथ ही हाल चाल पूछे।

jaipur
4/4

गहलोत ने तूफान में बड़ी संख्या में लोगों की मौत के चलते कोई आयोजन करने से इनकार कर दिया था। ऐसे में लोगों को माला व बुके घर के अंदर सुरक्षाकर्मियों ने नहीं ले जाने दिए।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / इस शख्स से जन्मदिन की बधाई लेने पूर्व सीएम गहलोत खुद चलकर आए बाहर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.