scriptराजस्थान के ‘जादूगर’ को मिली अमेठी की जिम्मेदारी… तो ‘गहलोत’ ने दे दिया अब ये बड़ा बयान | Ashok Gehlot becomes senior observer of Amethi after give big statement | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के ‘जादूगर’ को मिली अमेठी की जिम्मेदारी… तो ‘गहलोत’ ने दे दिया अब ये बड़ा बयान

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अमेठी का सीनियर ऑब्जर्वर के बाद पहला बयान सामने आया है।

जयपुरMay 06, 2024 / 07:01 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान के जादूगर माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस ने सोमवार को अमेठी का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को रायबरेली का सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। सीनियर ऑब्जर्वर के बाद गहलोत का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने अमेठी में भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है।

गहलोत का भाजपा पर आरोप

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर तोड़फोड़ निंदनीय है। ऐसी घटनाएं भाजपा की हार की बौखलाहट का स्पष्ट प्रमाण है। उत्तर प्रदेश पुलिस इस घटना में लिप्त आरोपियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे। ऐसी घटनाओं से अमेठी में कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार के एल शर्मा की जीत का अंतर और बढ़ाएगी’।

अमेठी गांधी परिवार की परंपरागत सीट

कांग्रेस ने अमेठी सीट पर वरिष्ठ नेता के सी शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। ये परंपरागत सीट हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार, दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। लिहाज़ा गहलोत को मिली इस बड़ी जिम्मेदारी के पैमाने का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान के ‘जादूगर’ को मिली अमेठी की जिम्मेदारी… तो ‘गहलोत’ ने दे दिया अब ये बड़ा बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो