जयपुर

RGHS और चिरंजीवी योजना को लेकर अशोक गहलोत नाराज, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

Ashok Gehlot Attack BJP : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत भाजपा सरकार पर बरसे। गहलोत ने कहा भजनलाल सरकार RGHS और चिरंजीवी योजना में रोड़े अटका कर राजस्थान की जनता को परेशान कर रही है।

जयपुरDec 05, 2024 / 04:50 pm

Sanjay Kumar Srivastava

अशोक गहलोत व राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

Ashok Gehlot Attack BJP : RGHS और चिरंजीवी योजना में हो रहे लगातार बदलाव को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत भाजपा सरकार पर हमला किया। अशोक गहलोत ने कहा भजनलाल सरकार RGHS और चिरंजीवी योजनाओं में रोड़े अटका कर राजस्थान की जनता को परेशान कर रही है।

हमारी सरकार ने शुरू किया कैशलैस व पेपरलेस इलाज

अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकांउट X पर लिखा कि पहले सरकारी कार्मिकों एवं पेंशनरों को इलाज करवाने के लिए तमाम कागजी कार्रवाई करनी पड़ती थी। स्वास्थ्य की परेशानियों से जूझते हुए यह कागजी कार्रवाई इलाज की प्रक्रिया को जटिल और कष्टप्रद बना देती थी। हमारी सरकार ने RGHS लागू की, जिससे कैशलैस एवं पेपरलेस तरीके से जल्द से जल्द इलाज मिल सके। पर भाजपा सरकार ने हमारी सरकार की योजनाओं में बाधा उत्पन्न करने की सोच से काम शुरू किया, जिससे आमजन को तकलीफ हो रही है।
यह भी पढ़ें

RGHS योजना की गाइडलाइन में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम लागू

मरीज एवं उनके परिजन दुखी

अशोक गहलोत ने आगे कहा कि RGHS और चिरंजीवी जैसी शानदार योजनाओं में बाधा उत्पन्न कर भाजपा सरकार अपनी जनविरोधी सोच उजागर कर रही है एवं बीमारियों से पहले ही परेशान मरीजों एवं उनके परिजनों को दुख दे रही है।
यह भी पढ़ें

RGHS : सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स परेशान, वजह जानेंगे तो चौंक जाएंगे

RGHS में हो रहे लगातार बदलाव

राजस्थान सरकार ने केन्द्र सरकार की चिकित्सा योजना (सीजीएचएस) की तर्ज पर राज्य में बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के उद्देश्य से राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) को प्रथम चरण में 1 जुलाई 2021 से लागू करने की मंजूरी दे दी थी। गहलोत सरकार के जाने के बाद भजनलाल सरकार RGHS योजना को अधिक प्रभावी बनाने का कार्य कर रही है। लगातार इस कुछ नया जोड़ रही है। जैसे की अभी ताजा बदलाव है कि अब मरीज के पंजीयन के समय लाइव फोटो ली जाएगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना पर नया अपडेट, आवश्यक दवा सूची में शामिल होंगी नई दवाइयां

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का बदला नाम

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, गहलोत सरकार की एक योजना थी। जिसके तहत प्रदेश के हर परिवार को 25 लाख रुपए तक की कैशलेस इलाज सुविधा मिलती थी। इस योजना को 1 मई, 2021 से शुरू किया गया था। पर अब भजनलाल सरकार ने इस योजना का नाम बदल कर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : पशु परिचर परीक्षा में पिता दे रहा था पेपर, प्रश्नपत्र में पूछा गया बेटे पर सवाल, खुशी से झूमा पिता

Hindi News / Jaipur / RGHS और चिरंजीवी योजना को लेकर अशोक गहलोत नाराज, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.