दरअसल, कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एआईसीसी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक और स्टेट इलेक्शन सीनियर को-ऑर्डिनेटर को नियुक्त किया है।
बघेल-चन्नी को मिली विदर्भ की जिम्मेदारी
इसके साथ ही अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी अलग-अलग क्षेत्रों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उमंग सिंघार को विदर्भ (अमरावती और नागपुर) का सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। वेस्ट महाराष्ट्र की जिम्मेदारी टीएस सिंह देव और एमबी पाटील को सौंपी गई है, जबकि नॉर्थ महाराष्ट्र में सैयद नासिर हुसैन और अनसूया सीतक्का को सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। यह भी पढ़ें