एक वर्ग विशेष के साथ साथ पायलट समर्थक भी मंत्री अशोक चांदना पर निशाना साध रहे हैं, मंत्री अशोक चांदना की धमकी के बाद माना जा रहा है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में कोई बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हो सकता है।
हालांकि अशोक चांदना की धमकी भरे ट्वीट के बाद पायलट समर्थक किसी भी विधायक ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन इसे लेकर पायलट समर्थकों में खासा रोष है। दिलचस्प बात तो यह है कि राजस्थान में जैसे-जैसे मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने की चर्चा चल रही हैं वैसे ही गहलोत और पायलट खेमे के नेताओं के बीच शुरू हुई बयानबाजी अब धमकी और जूता पॉलिटिक्स तक जा पहुंची है।
आने वाले दिनों में कोई बड़ा सियासी धमाका
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो जिस तरह से अब सचिन पायलट कैंप और अशोक गहलोत कैंप के नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है उससे साफ है कि आने वाले दिनों में कोई बड़ा सियासी धमाका प्रदेश में हो सकता है, मंत्री अशोक चांदना के धमकी भरे ट्वीट को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
पायलट समर्थक विधायक इंद्राज गुर्जर ने सुलगाई थी थी चिंगारी
हाल ही में सचिन पायलट समर्थक कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर ने गहलोत समर्थक विधायकों के खिलाफ तीखे बयान देकर चिंगारी सुलगाने का काम किया था। इंद्राज गुर्जर ने एक जनसभा में गहलोत समर्थक माने जाने वाले मंत्री शकुंतला रावत, अशोक चांदना और विधायक जोगिंदर अवाना का नाम लिए बगैर कहा था कि कौम और समाज से गद्दारी करने वाले नेताओं को चुनावों में सबक सिखाएंगे, माना जा रहा है कि उसके बाद से ही अशोक चांदना और शकुंतला रावत पर पायलट समर्थकों ने बयानबाजी शुरू कर दी थी।
अशोक चांदना भी कई बार साध चुके हैं पायलट पर निशाना
मंत्री अशोक चांदना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बेहद करीबी माना जाता है। गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के दौरान भी अशोक चांदना और शकुंतला रावत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ खड़े थे। अशोक चांदना ने कई बार ट्वीट करके भी सचिन पायलट पर पार्टी से गद्दारी करने के आरोप लगाए थे।
गहलोत समर्थक नेताओं के खिलाफ हूटिंग से भड़के से थे चांदना
दरअसल सोमवार को पुष्कर में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत और आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को लेकर भी पायलट समर्थकों ने हूटिंग की थी और उसके बाद जब अशोक चांदना मंच पर बोलने के लिए खड़े हुए तो उनके खिलाफ जमकर हूटिंग हुई और जूते चप्पल फेंके गए, जिससे नाराज होकर चांदना यहां तक कह दिया था कि वो इस तरह की हरकतों से डरने वाले नहीं है लेकिन इसके बाद देर रात अशोक चांदना ने ट्वीट करके सीधे-सीधे सचिन पायलट को धमकी दे डाली थी।
ट्वीट करके यह लिखा था अशोक चांदना ने
मंत्री अशोक चांदना ने देर रात ट्वीट करके लिखा था कि “मुझ पर जूता फिकवाकर अगर सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो बन जाएं, क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है, जिस दिन में लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूं”।
पायलट समर्थक लगातार उठा रहे हैं मुख्यमंत्री बदलने की मांग
दरअसल बीते कई महीनों से सचिन पायलट समर्थक विधायक और नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बदलने और सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग जोर-शोर से उठा रहे हैं। पायलट समर्थक खिलाड़ी लाल बैरवा, वेद प्रकाश सोलंकी, मुकेश भाकर, राकेश पारीक और इंद्राज गुर्जर जैसे विधायक लगातार इस तरह की मांग उठाते आ रहे हैं।
वीडियो देखेंः- पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी का बड़ा बयान, सचिन पायलट बने सीएम