मुस्लिम के वोट से बन जाते हैं सीएम असदुद्दीन ओवैसी ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक की तौर पर देखा जा रहा है 40 साल से मुसलमानों की पीठ में खंजर भोंकते आ रहे हैं और फिर उन्हीं के वोट से मुख्यमंत्री बन जाते हैं लेकिन उनके उत्थान के लिए कोई काम नहीं करते हैं।
एनकाउंटर पर ओवैसी ने उठाए सवाल यूपी में बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर को लेकर ओवैसी सवाल खड़े किए हैं। ओवैसी ने कहा कि मैं एनकाउंटर के खिलाफ हूं क्योंकि एनकाउंटर रूल ऑफ लॉ को कमजोर करते हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले और राजीव गांधी के हत्या करने वालों का एनकाउंटर क्यों नहीं किया गया था।
जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों की हाईकोर्ट से रिहाई के बाद सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने के फैसले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब कोर्ट से उन लोगों को इंसाफ मिल गया है तो अशोक गहलोत सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि एक बम ब्लास्ट मामले में जब आरएसएस के 2 लोगों को बरी किया गया तो उस समय सरकार ने कुछ क्यों नहीं किया तब सरकार इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गई और उन पुलिस वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
2024 की लड़ाई विचारधारा की होगी असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर 2024 में प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाना है तो विचारधारा तय करनी होगी क्योंकि मुकाबला विचारधारा से होना है। इधर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की ओर से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर अनशन करने के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सचिन पायलट उनके मित्र मित्र है लेकिन वह क्या पॉलीटिकल स्टैंड लेंगे यह तो वही जाने लेकिन सचिन सचिन पायलट भ्रष्टाचार के मामलों की बात कर रहे हैं और उन के बड़े नेता संसद में करप्शन की बड़ी फोटो दिखाते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कांग्रेस को भी अपने नीति स्पष्ट करनी होगी।
बुद्धिजीवियों के साथ किया संवाद इससे पहले हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने जेएलएन मार्ग होटल में बुद्धिजीवी वर्ग के साथ मुस्लिम समाज के हालात को लेकर संवाद किया और उनके उत्थान के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए इसको लेकर भी चर्चा की।