scriptमुस्लिमों के हालात पर ओवैसी ने जारी की रिपोर्ट, कहा – बेहतरी के लिए भाजपा- कांग्रेस ने कुछ नहीं किया | Asduddin Owaisi released report on the condition of Muslims | Patrika News
जयपुर

मुस्लिमों के हालात पर ओवैसी ने जारी की रिपोर्ट, कहा – बेहतरी के लिए भाजपा- कांग्रेस ने कुछ नहीं किया

एमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज राजस्थान में अल्पसंख्यक वर्ग खासतौर पर मुस्लिम समाज के पिछड़ेपन को लेकर एक रिपोर्ट जारी की और बीजेपी और कांग्रेस को जमकर घेरा। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में मुस्लिम समाज की बेहतरी के लिए कोई काम नहीं किए हैं, यह इस रिपोर्ट से उजागर है।

जयपुरApr 15, 2023 / 06:50 pm

Firoj Khan

मुस्लिमों के हालात पर ओवैसी ने जारी की रिपोर्ट, कहा - बेहतरी के लिए भाजपा- कांग्रेस ने कुछ नहीं किया

मुस्लिमों के हालात पर ओवैसी ने जारी की रिपोर्ट, कहा – बेहतरी के लिए भाजपा- कांग्रेस ने कुछ नहीं किया

जयपुर। एमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज राजस्थान में अल्पसंख्यक वर्ग खासतौर पर मुस्लिम समाज के पिछड़ेपन को लेकर एक रिपोर्ट जारी की और बीजेपी और कांग्रेस को जमकर घेरा। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में मुस्लिम समाज की बेहतरी के लिए कोई काम नहीं किए हैं, यह इस रिपोर्ट से उजागर है। असदुद्दीन ओवैसी ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज के हालात पर तैयार रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी सौंपेंगे और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी देंगे।उन्होंने कहा कि अगर हम सोशल जस्टिस की बात करते हैं, आईना दिखाते हैं तो विरोधियों को तकलीफ हो जाती है।

असदुद्दीन ओवैसी ने मदरसों में बच्चों की पढ़ाई को लेकर कहा कि मदरसों में बच्चे इसलिए पढ़ते हैं क्योंकि सरकारों ने स्कूल नहीं खोले हैं, पैसे की कमी के कारण मुस्लिम एससी- एसटी और आदिवासी बच्चे सबसे अधिक ड्रॉप आउट होते हैं। ओवैसी ने कहा कि इस रिपोर्ट को इसीलिए तैयार नहीं किया गया है कि हम सत्ता में आए बल्कि यह हम सरकारों को बताना चाहते हैं कि आप इनके लिए कुछ करिए। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मदरसे हमेशा रहेंगे क्योंकि इससे मुस्लिम स्कॉलर तैयार होते हैं।
मुस्लिम के वोट से बन जाते हैं सीएम

असदुद्दीन ओवैसी ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक की तौर पर देखा जा रहा है 40 साल से मुसलमानों की पीठ में खंजर भोंकते आ रहे हैं और फिर उन्हीं के वोट से मुख्यमंत्री बन जाते हैं लेकिन उनके उत्थान के लिए कोई काम नहीं करते हैं।
एनकाउंटर पर ओवैसी ने उठाए सवाल

यूपी में बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर को लेकर ओवैसी सवाल खड़े किए हैं। ओवैसी ने कहा कि मैं एनकाउंटर के खिलाफ हूं क्योंकि एनकाउंटर रूल ऑफ लॉ को कमजोर करते हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले और राजीव गांधी के हत्या करने वालों का एनकाउंटर क्यों नहीं किया गया था।
जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों की हाईकोर्ट से रिहाई के बाद सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने के फैसले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब कोर्ट से उन लोगों को इंसाफ मिल गया है तो अशोक गहलोत सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि एक बम ब्लास्ट मामले में जब आरएसएस के 2 लोगों को बरी किया गया तो उस समय सरकार ने कुछ क्यों नहीं किया तब सरकार इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गई और उन पुलिस वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
2024 की लड़ाई विचारधारा की होगी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर 2024 में प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाना है तो विचारधारा तय करनी होगी क्योंकि मुकाबला विचारधारा से होना है। इधर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की ओर से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर अनशन करने के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सचिन पायलट उनके मित्र मित्र है लेकिन वह क्या पॉलीटिकल स्टैंड लेंगे यह तो वही जाने लेकिन सचिन सचिन पायलट भ्रष्टाचार के मामलों की बात कर रहे हैं और उन के बड़े नेता संसद में करप्शन की बड़ी फोटो दिखाते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कांग्रेस को भी अपने नीति स्पष्ट करनी होगी।
बुद्धिजीवियों के साथ किया संवाद

इससे पहले हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने जेएलएन मार्ग होटल में बुद्धिजीवी वर्ग के साथ मुस्लिम समाज के हालात को लेकर संवाद किया और उनके उत्थान के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए इसको लेकर भी चर्चा की।

Hindi News / Jaipur / मुस्लिमों के हालात पर ओवैसी ने जारी की रिपोर्ट, कहा – बेहतरी के लिए भाजपा- कांग्रेस ने कुछ नहीं किया

ट्रेंडिंग वीडियो