Rajasthan Monsoon News : जयपुर। प्रदेश में मई और जून की भीषण गर्मी में जयपुर समेत अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या न के बराबर रही। वहीं पर्यटन से जुड़ी सभी गतिविधियां भी पूरी तरह से ठप रहीं। अब प्रदेश में मानसून आने के साथ ही दो महीने तक पर्यटन मानसून रहेगा। इस दौरान जयपुर व अन्य जिलों के स्मारक व पर्यटन स्थल गुलजार रहेंगे। पर्यटन उदयोग से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि इन दो महीने में प्रदेश में 5 से 7 लाख पर्यटक आने की संभावना है और 2 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार होगा।
पर्यटन विशेषज्ञों के अनुसार बारिश के दौर में मौसम सुहाना होने के कारण दिल्ली, हरियाणा,पंजाब और उत्तर प्रदेश से लाखों पर्यटक जयपुर, अजमेर के पुष्कर, सीकर के खाटूश्याम और उदयपुर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आते हैं। दिन में स्मारकों व पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा रहेगा और रात को होटल-रेस्टोरेंट और ढाबे आबाद रहेंगे। खास बात यह भी है कि पूरे दो महीने दाल-बाटी-चूरमा जैसे राजस्थानी व्यंजनों का तड़का होटल-रेस्टोरेंट व ढाबों पर देखने को मिलेगा। साथ ही बाजारों में शॉपिंग का बूम देखने को मिलेगा।
होटलों में मेहमानों के लिए तैयारियां शुरू
पर्यटन उद्योग से जुडे लोगों की एक सितंबर से शुरू होने वाले पर्यटन सीजन पर तो निगाह है ही वहीं वे मानसून पर्यटन की तैयारियों में भी जुटे हैं। पांच और तीन सितारा होटलों में नए स्टाफ की भर्ती की जा रही और राजस्थानी व्यंजनों को बनाने वाले कुशल कुक बुलाए जा रहे हैं। होटलों में स्टे के लिए भी नए पैकेज भी पर्यटकों के लिए तैयार किए जा रहे हैं।
ये हैं लोगों के पसंदीदा स्थल
जयपुर में आमेर महल, हवामहल, जंतर मंतर और अल्बर्ट हॉल जैसे विश्व प्रसिद्ध स्मारक हैं। पुष्कर, खाटूश्याम,उदयपुर, अजमेर, शेखावाटी की हवेलियां टूरिस्ट के लिए पसंदीदा डेस्टीनेशन हैं।