प्रोफ़ेसर पीएल चतुर्वेदी हरियाणा के केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और अजमेर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति थे।
बताया गया है कि उनकी तबियत नासाज़ होने के कारण उन्हें कल ही देर रात को जयपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां आज उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी को पितृ शोक होने की खबर से भाजपा गलियारों में भी शोक है। वहीं भाजपा के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी प्रोफ़ेसर पीएल चतुर्वेदी के निधन पर शोक प्रकट किया है। परिजनों के अनुसार आज दोपहर दो बजे लालकोठी मोक्षधाम पर उनका अंतिम संस्कार होगा।
स्वर्गीय पीएल चतुर्वेदी- स्मृति शेष
– केंद्रीय हरियाणा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रहे
– महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर विश्वविद्यालय के कुलपति रहे
– विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों के प्रतिष्ठित शिक्षाविद रहे
– राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों में लगभग 5 दशकों तक पढ़ाने का रहा अनुभव
– अखिल भारतीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालय महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे
– राजस्थान विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शैक्षिक संघ के अध्यक्ष रहे
– भारतीय शिक्षा बोर्ड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विद्या भारती राजस्थान के अध्यक्ष रहे
– नियंत्रण और शुल्क निर्धारण समिति के अध्यक्ष रहे
– मध्य प्रदेश प्रोफेशनल कॉलेज में भी तीन वर्षों के लिए रहे अध्यक्ष
– केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति बनने वाले राजस्थान के पहले व्यक्ति रहे