14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Art of Living- ‘उत्कृष्ट व्यक्तित्व की निर्माण क्षमता’ कार्यक्रम अगले माह

आर्ट ऑफ लिविंग जयपुर चैप्टर ने आगामी 17 से 21 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रम 'उत्कृष्ट व्यक्तित्व की निर्माण क्षमता' की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 24, 2021

Art of Living- 'उत्कृष्ट व्यक्तित्व की निर्माण क्षमता' कार्यक्रम अगले माह

Art of living


जयपुर
Art of living jaipur chapter ने आगामी 17 से 21 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रम 'उत्कृष्ट व्यक्तित्व की निर्माण क्षमता' की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया। जिसमें राजस्थान आर्ट ऑफ लिविंग अपेक्स मेंबर्स, स्टेट टीचर कॉर्डिनेटर व वरिष्ठ टीचर्स ने भाग लिया। स्टेट मीडिया कॉर्डिनेटर डॉ.आभा पराशर ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन कार्मिक मंत्रालय द्वारा इन सर्विस ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत किया जा रहा है जिसे भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के लिए बनाया गया है, इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर स्वंय भी शामिल होंगे।

कैंसर पीडि़त बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस
जयपुर।
मानसरोवर स्थित एचसीजी कैंसर हॉस्पिटल परिसर में शुक्रवार को कैंसर पीडि़त बच्चों और अन्य उपस्थित मरीजों और उनके परिजनों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा सचिव शुचि शर्मा,आर्च एकेडमी की निदेशक अर्चना सुराणा, फोर्टी वुमन विंग की अध्यक्ष नेहा गुप्ता और अस्पताल के सीईओ डॉ. भरत राजपुरोहित उपस्थित रहे। डॉ. नरेश सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों को जादू का शो दिखाया गया साथ ही कहानी सुनाई गई और बच्चों के साथ मिलकर केक भी काटा गया। डॉ. राजपुरोहित ने कहा कि कैंसर पीडि़त मासूम बच्चों के दर्द को कम करने के लिए यह सेलिब्रेशन किया गया। बच्चों के चेहरे पर छाई खुशी को देखकर अच्छा लगा इसलिए अब हम भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

पूर्व विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह आज
MNIT और एमएनआईटी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के सहयोग से शनिवार को पूर्व विद्यार्थियों के चार बैच का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संस्था के केंद्रीय परिसर में होगा। कार्यक्रम में संस्थान की शासी परिषद की ओर से अनुमोदित पूर्व विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह वह विद्यार्थी हैं जिन्होंने अपने सामाजिक सरोकारों को महत्व देते हुए संस्थान के मूल द़ष्टिकोण को साकार किया।