
Arna Sharma
कम उम्र में ही टीवी पर अपनी एक्टिंग की सुर्खियां बटोरने वाली जयपुर की आरना शर्मा आज बीकानेर से स्टार प्लस का धारवाहिक सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता हैं कि शूटिंग खत्म करके जयपुर पहुँची। आरना अब तक कई टीवी सीरियल के साथ फिल्म और विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं।
आरना ने 11 महीने में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था जो अभी तक बरकरार हैं। आरना ने अपनी शुरुवात टीवी एड के साथ की उसके बाद धीरे धीरे सीरियल और फिल्म के लिए काम किया हैं।
आरना इसी साल मई में यश राज प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु में ' में नज़र आने वाली हैं। आरना ने आज खास बातचीत के दौहरान अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।
Published on:
11 Mar 2017 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
