
जयपुर जंक्शन पर ट्रेन रैप पर खड़े आर्मी ट्रक में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। जिससे करीब 3 घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि झांसी से ओसियां (जोधपुर) के लिए आर्मी के ट्रक, तोप व अन्य सामान लेकर ट्रेन 20 दिसंबर को रवाना हुई थी। सुबह 11.15 बजे जयपुर जंक्शन पहुंचने से पहले ही ट्रेन में अचानक धमाका हुआ। इस पर लोको पायलट ने ट्रेन तुंरत रोक दी।
17 वें नंबर रैप पर खड़े आर्मी ट्रक से लपटें उठ रही थीं। यह देख ट्रेन में सवार आर्मी जवान, अफसर उसे बुझाने में जुट गए। वहीं समीप एक होटल के स्टाफ ने भी पाइप लाइन से आग बुझाने में मदद की। कुछ देर बाद दमकल भी मौके पर पहुंच गई थी। 10 से 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। उधर, घटना स्थल पर तमाशबीनों की भीड़ जुटी रही। लोग वीडियो बनाते नजर आए जिससे अजमेर पुलिया पर जाम लगा रहा। ट्रेन के रैप पर दस ट्रक, 6 टैंक, 7 क्रेन रखी हुई थीं। जवानों के अलग से कोच भी लगे थे। पता चला कि जिस ट्रक में आग लगी थी उसमें कारपेट, फर्नीचर का सामान रखा था।
छह ट्रेनें डेढ़ घंटे लेट
हादसे के कारण छह ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। मुंबई सुपरफास्ट-जयपुर, दयोदय एक्सप्रेस, रानीखेत समेत छह ट्रेनें जयपुर जंक्शन, गांधीनगर, दुर्गापुरा व गैटोर जगतपुरा में करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। जयपुर जंक्शन से भी घटना के एक घंटे बाद भुज-बरेली ट्रेन को रवाना किया गया। हालांकि एक रेल लाइन को छोड़कर दोपहर 2 बजे बाद अन्य पर ट्रैफिक शुरू कर दिया गया।
तिरपाल में चिंगारी से लगी आग
रेलवे अधिकारियों के अनुसार आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी रजनीश शर्मा का कहना है कि संभवत: इलेक्ट्रिक लाइन की चपेट में पक्षी आ गया होगा। लाइन से टकराने पर चिंगारी उठी और रैप पर ट्रक के तिरपाल पर जा गिरी। जिससे आग लग गई।
Published on:
23 Dec 2022 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
