जयपुर

तख्तेशाही रोड और जेएलएन मार्ग पर मनमानी के बैरिकेड्स, जगह-जगह खोदे गड्ढे

आयुक्त की बैठक के बाद काम शुरू-हाल ही पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने संबंधित विभागों की बैठक ली थी। सड़कों को दुरूस्त करने के लिए पेचवर्क, सफाई और दर्शनार्थियों के लिए माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।-आयुक्त के निर्देश के बाद जेडीए ने सड़क पर गड्ढे करना शुरू कर दिए और मंदिर प्रशासन ने बैरिकेड्स लगवा दिए। मेला खत्म होने के बाद बैरिकेड्स हटाकर सड़क की मरम्मत करवाई जाएगी।

जयपुरSep 19, 2023 / 12:56 am

GAURAV JAIN

तख्तेशाही रोड और जेएलएन मार्ग पर मनमानी के बैरिकेड्स, जगह-जगह खोदे गड्ढे

जयपुर. शहर के सबसे प्रमुख जेएलएन मार्ग पर एक बार फिर मनमानी के बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। सवाईमानसिंह अस्पताल से चंद दूरी पर ही मोती डूंगरी गणेश मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते और तख्तेशाही रोड पर बैरिकेड्स के लिए जगह-जगह गड्ढे खोद दिए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि आस्था के नाम पर साल दर साल बैरिकेड्स का दायरा बढ़ता जा रहा है। इससे वाहन चालकों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है, जबकि यहां नजदीक ही प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है और दिन भर में कई एंबुलेंस और मरीजों की आवाजाही होती है।

सोमवार को जेएलएन मार्ग और तख्तेशाही रोड पर दिन भर वाहन चालक परेशान रहे और रेंग-रेंगकर ट्रैफिक चला। इन दोनों ही मार्गों पर वाहनों की भारी भीड़ रहती है। रामबाग सर्कल और नारायण सिंह तिराहा पर जाम होने की स्थिति में जब लोग तख्तेशाही रोड पर आए तो यहां भी लोग ट्रैफिक जाम में फंस गए।

 


ऐसी मनमानी क्यों ?
भले ही भक्त सोमवार देर रात को आना शुरू हुए, लेकिन दोनों ही सड़कों पर बैरिकेड्स रविवार दोपहर बाद से लगवाना शुरू करवा दिए। ऐसे में दो दिन तक लोग परेशान होते रहे। सोमवार को तो बैरिकेड्स की वजह से लंबा जाम लग गया।

 

50 लाख की बनाई सड़क, अब किए गड्ढे

जेडीए ने करीब एक वर्ष पहले तख्तेशाही रोड को बनाने में करीब 50 लाख रुपए खर्च किए थे। मुख्य सड़क पर अनगिनत गड्ढे कर दिए। यही हाल चौराहे का भी है। जेएलएन मार्ग पर भी मनमानी के गड्ढे कर दिए।

 

 


मंदिर प्रशासन की ओर से पत्र आया था। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेड्स लगाने की अनुमति दी है। रोड कट का पैसा भी जमा कराया है। आयोजन खत्म होने के बाद गड्ढों की मरम्मत करवाई जाएगी।
– सुभाष बोहरा, उपायुक्त, जेडीए

गणेश चतुर्थी पर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बैरिकेड्स लगाए गए हैं। यहां का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है, गणेश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के कारण कुछ जगह ट्रैफिक का दबाव है।

-प्रहलाद कृष्णियां, पुलिस उपायुक्त, यातायात

Hindi News / Jaipur / तख्तेशाही रोड और जेएलएन मार्ग पर मनमानी के बैरिकेड्स, जगह-जगह खोदे गड्ढे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.