याचिकाओं में कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए 2 अगस्त 2020 को परीक्षा आयोजित की और 29 सितम्बर 2023 से 11 जून 2024 के बीच साक्षात्कार लिए गए। अंतिम परिणाम 3 अगस्त 2024 को जारी किया गया, जिसमें अपात्र अभ्यर्थियों को भी शामिल कर लिया। याचिकाकर्ताओं की ओर से भर्ती में शामिल स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को चयनित किए जाने को चुनौती दी गई।
यह भी पढ़ें