जयपुर

900 पदों पर नियुक्ति अटकी, हाईकोर्ट ने रिजल्ट रिवाइज करने का दिया आदेश

अंतिम परिणाम 3 अगस्त 2024 को जारी किया गया, जिसमें अपात्र अभ्यर्थियों को भी शामिल कर लिया। याचिकाकर्ताओं की ओर से भर्ती में शामिल स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को चयनित किए जाने को चुनौती दी गई।

जयपुरJan 10, 2025 / 01:59 pm

Akshita Deora

आयोग से करीब 900 पदों से संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती-2019 का परिणाम नए सिरे से जारी करने को कहा है। न्यायाधीश दिनेश मेहता ने जोधपुर प्रधान पीठ व जयपुर पीठ में विचाराधीन गजेन्द्र सिंह व अन्य की याचिकाओं को निस्तारित करते हुए यह आदेश दिया।
याचिकाओं में कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए 2 अगस्त 2020 को परीक्षा आयोजित की और 29 सितम्बर 2023 से 11 जून 2024 के बीच साक्षात्कार लिए गए। अंतिम परिणाम 3 अगस्त 2024 को जारी किया गया, जिसमें अपात्र अभ्यर्थियों को भी शामिल कर लिया। याचिकाकर्ताओं की ओर से भर्ती में शामिल स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को चयनित किए जाने को चुनौती दी गई।
यह भी पढ़ें

रेलवे कर्मचारी ने पत्नी के साथ मिलकर हड़पे लाखों रुपए, कोर्ट में बाबू की नौकरी लगाने के नाम पर करता था ठगी

याचिकाकर्ताओं का कहना था कि नियमों में केवल अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वालों को ही भर्ती में शामिल करने की छूट है, जबकि भर्ती में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को भी शामिल कर लिया गया।

Hindi News / Jaipur / 900 पदों पर नियुक्ति अटकी, हाईकोर्ट ने रिजल्ट रिवाइज करने का दिया आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.