10 हजार वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा
ऐसे करना होगा आवेदन, 28 जुलाई अंतिम तिथि ( varisth nagrik tirth yatra 2019 online form )
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए देवस्थान विभाग के पोर्टल www.devasthan.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाईन ( devasthan online form 2019 ) आवेदन किया जा सकता है।Senior Citizen Tirth Yatra Scheme Rajasthan Lottery List )
जयपुर जिले के यात्रियों का चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत होगा। प्रत्येक स्थान की यात्रा के लिए जयपुर जिले के लिए निर्धारित कोटे में से आवेदकों की संख्या के साथ वरिष्ठ नागरिकों की जनसंख्या के अनुपात को अधिभार देते हुए कोटा निर्धारित किया गया जाएगा। यदि निर्धारित कोटा से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे तो ‘क्म्प्यूटराईज्ड ड्रॉ ऑफ लॉट्स‘ (लॉटरी) वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2019 lottery list से पात्र यात्रियों का चयन होगा। कोटे के 100 प्रतिशत अतिरिक्त व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची तथा आवश्यकतानुसार शेष अन्य आवेदकों की भी अतिरिक्त सूची बनायी जाएगी। चयनित यात्रियों की सूची जिला कलक्टर के स्तर से देवस्थान विभाग को सौंपी जाएगी। योजना के लिए जिला स्तर पर चयन लॉटरी एवं समुचित प्रबंधन व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा गठित समिति करेगी।