
जयपुर।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी परीक्षा के लिए गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकेंगे। परीक्षा के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 27 सितंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ के साथ पांच अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किए जा सकेंगे। परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के 600 रुपए और प्राइवेट के लिए 650 रुपए निर्धारित किया गया है। प्रायोगिक परीक्षा की फीस 100 रुपए प्रति विषय अलग से देना होगा। विशेष आवश्यकता वाले छात्र दृष्टिबाधित परीक्षार्थी /दिव्यांग परीक्षार्थी तथा युद्ध में वीरगति प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के बच्चों के साथ ही पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है लेकिन उन्हें टोकन के रूप में 50 रुपए जमा करवाने होंगे।
बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने बताया कि स्कूल बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगिन कर आवेदन पत्र भर सकेंगे। नियमित परीक्षार्थी स्वयं के स्कूल और प्राइवेट परीक्षार्थी अगे्रषण अधिकारी के माध्यम से आवेदन-पत्र भरवा सकेंगे। नेशनल कॉउन्सिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग से आईटीआई या पोलिटेक्निक उत्तीर्ण परीक्षार्थी समकक्षता प्राप्त करने और माध्यमिक/उच्च माध्यमिक परीक्षा (व्यावसायिक) के लिए इन निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। निजी शिक्षण संस्थानों को ऑनलाइन आवेदन स े पूर्व बोर्ड का सम्बद्धता शुल्क जमा करवाना आवश्यक होगा। अन्यथा वह लॉगिन नहीं कर सकेंगे। परीक्षा आवेदन करने वाले अन्य बोर्ड के परीक्षार्थियों को राजस्थान बोर्ड से पात्रता प्रमाण पत्र लेना जरूरी होगा।
Published on:
01 Sept 2021 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
