जयपुर

Apex University ने शुरू किया रक्तदान अभियान

— कोरोना वायरस से लडने के लिए रक्त की ना हो कमी— रक्तदान कर रक्तदान मुहिम में जुडा यूनिवर्सिटी स्टॉफ

जयपुरApr 02, 2020 / 07:40 pm

surendra kumar samariya

Apex University ने शुरू किया रक्तदान अभियान

कोरोना महामारी से पीडितों और आमजन के ईलाज में रक्तदान की कमी नहीं आए। इसके लिए कई संस्थाएं आगे आ रही है। इसमें अब जरुरतमंदों को रक्त की पूर्ति करने के लिए अपेक्स यूनिवर्सिटी ( Apex College ) ने भी मुहिम शुरू की है। यूनिवर्सिटी ने एसएमएस अस्पताल ( sms hospital ) के साथ मिलकर रक्तदान अभियान चलाया है।
इसमें अपेक्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रवि जूनीवाल ने रक्तदान कर शुरुआत दी। इसके बाद फैकल्टी मैंबर डॉ. देवेंद्र, डॉ. पीयूष धाकड एवं विनीत राजपुरोहित ने भी रक्तदान ( blood bank ) किया। डॉ जूनीवाल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अपेक्स ग्रुप के 5—5 सदस्यों की ओर से अस्पताल में रक्तदान किया जाएगा।
अभी 28 से अधिक सदस्य रक्तदान की सहमति दे चुके है। इस मौके पर जनाना अस्पताल की अधीक्षिका डॉ पुष्पा नागर, ब्लड बैंक के संयोजक डॉ. सुरेश बैरवा, एसएमएस अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अमित शर्मा ने रक्तदाताओं का आभार जताया। इस गोपाल सेवा समिति के ईश्वर शर्मा ने अपनी मेडिकल एंबुलेंस में रक्त दाताओं को ब्लड बैंक तक पहुंचाने में सहयोग दिया।

Hindi News / Jaipur / Apex University ने शुरू किया रक्तदान अभियान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.