इसमें अपेक्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रवि जूनीवाल ने रक्तदान कर शुरुआत दी। इसके बाद फैकल्टी मैंबर डॉ. देवेंद्र, डॉ. पीयूष धाकड एवं विनीत राजपुरोहित ने भी रक्तदान ( blood bank ) किया। डॉ जूनीवाल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अपेक्स ग्रुप के 5—5 सदस्यों की ओर से अस्पताल में रक्तदान किया जाएगा।
अभी 28 से अधिक सदस्य रक्तदान की सहमति दे चुके है। इस मौके पर जनाना अस्पताल की अधीक्षिका डॉ पुष्पा नागर, ब्लड बैंक के संयोजक डॉ. सुरेश बैरवा, एसएमएस अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अमित शर्मा ने रक्तदाताओं का आभार जताया। इस गोपाल सेवा समिति के ईश्वर शर्मा ने अपनी मेडिकल एंबुलेंस में रक्त दाताओं को ब्लड बैंक तक पहुंचाने में सहयोग दिया।