यह आ रही हैं दिक्कत
यू-डाइस प्लस पोर्टल पर एक विद्यालय के छात्र का नाम गणेशलाल मीणा पुत्र शंकरलाल मीणा है, जबकि उसके आधार में गणेश ही है। छात्र के नाम के आगे सरनेम नहीं होने के कारण मिसमैच हो रहा है। यू डाइस प्लस पोर्टल पर एक छात्रा का नाम रवीना यादव पुत्री कमलेश यादव है। जबकि आधार में उसके पिता का नाम कमलेश ही है। इस प्रकार पिता के सरनेम में मिसमैच होने के कारण अपार आइडी नहीं बन पा रही है।
नहीं हो पा रही अद्र्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी
आइडी का निर्माण यू-डाइस प्लस पोर्टल से किया जा रहा है। विद्यार्थी की पोर्टल पर दर्ज डिटेल नाम, पिता का नाम, जन्मदिनांक आदि आधार कार्ड में समान होने के साथ ही माता-पिता के आधार की डिटेल से समान होना जरूरी है। समस्या यह है कि कई गलतियों को सही करने के लिए आधार कार्ड का अपडेट करवाना जरूरी है, लेकिन सूचनाओं के लिए अभिभावक सहयोग नहीं कर रहे। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ऋषिन चौबीसा ने बताया कि आइडी बनाने के लिए शिक्षकों को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।आधार की वजह से परेशानी
अपार आइडी के दूरगामी परिणाम मिलेंगे, लेकिन आधार की वजह से काफी अधिक दिक्कतें आ रही हैं। अभिभावकों को आधार अपडेट करवाते हुए नियमित शिक्षक अपार आइडी में लगे हुए हैं।आरएल डामोर, जिला शिक्षा अधिकारी, डूंगरपुर