जयपुर

राजस्थान में फिर बड़ा हादसा : अजमेर रोड पर स्लीपर बस टकराई दूसरी बस से, मच गई चीख पुकार, 30 से ज्यादा घायल

अजमेर रोड पर आज सुबह एक स्लीपर बस ने लो फ्लोर बस को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों बसों में बैठे यात्रियों में चीखपुकार मच गई।

जयपुरOct 23, 2024 / 10:44 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। अजमेर रोड पर आज सुबह एक स्लीपर बस ने लो फ्लोर बस को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों बसों में बैठे यात्रियों में चीखपुकार मच गई। पीछे से टक्कर लगने के बाद बसों में बैठे यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर भांकरोटा पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज कराया गया। हालांकि हादसे में किसी तरह से कोई अनहोनी नहीं हुई है।
बता दें कि हादसा अजमेर रोड पर रामचंद्रपुरा के पास हुआ। लो-फ्लोर बस चालक विनोद ने बताया कि चलती बस का गियर अटक गया। जिस से बस एकदम से मुख्य सड़क पर रुकी,इसी दौरान पीछे से आ रही स्लीपर कोच बस लो-फ्लोर बस से टकरा गई। जिस से स्लीपर कोच और लो-फ्लोर बस में बैठी 30 से अधिक सवारियों को चोटे आई जिन्हे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बगरू टोल के पास हुई दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस औलरर 108 मौके पर पहुंची और लोगों को अस्पताल ले जाना शुरू किया। घायल यात्रियों ने बताया कि एक दम से बस रुकने से पीछे से तेज गति से आ रही स्लीपर कोच बस लो-फ्लोर के टकरा गई। जिस से दुर्घटना हुई। कई लोगों के चेहरे और शरीर पर गम्भीर चोट लगी। जिन्हें ठिकरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर हैं।
लो-फ्लोर के एक चालक ने बताया कि अजमेर रोड पर लो- फ्लोर बगरू से चाँदपोल आ रही थी। लो-फ्लोर बस ने गियर अटक ने से झटका लिया तो पीछे से तेज स्पीड में दौड़ती आ रही स्लीपर ने लो-फ्लोर को टक्कर दे दी, ड्राइवर का पैर फैक्चर हो गया है वहीं टोडी डिपो की अधिकतर लो-फ्लोर बसों का गीयर खराब खराब हैं। मेंटेनेंस नहीं करने के कारण आए दिन चालकों को परेशानी होती हैं। भांकरोटा पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में फिर बड़ा हादसा : अजमेर रोड पर स्लीपर बस टकराई दूसरी बस से, मच गई चीख पुकार, 30 से ज्यादा घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.