जयपुर

 Annkut Mahotsav : खोले के हनुमान मंदिर के लक्खी अन्नकूट महोत्सव में उमड़ रहा शहर, पंगत प्रसादी में जीमेंगे 1.75 लाख लोग 

जयपुर. दिल्ली बाईपास पर खोले के हनुमानजी मंदिर में आज 64 वां लक्खी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हो रहा है। दोपहर से शुरू होने वाली अन्नकूट प्रसादी के लिए देर रात तक लोगों की पंगतें लगेंगी। खोले के हनुमानजी मंदिर परिसर में प्रसादी के लिए 13 खंड बनाए गए है, जहां करीब साढ़े 11 घंटे […]

जयपुरNov 17, 2024 / 02:58 pm

Devendra Singh

Annkut Mahotsav

जयपुर. दिल्ली बाईपास पर खोले के हनुमानजी मंदिर में आज 64 वां लक्खी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हो रहा है। दोपहर से शुरू होने वाली अन्नकूट प्रसादी के लिए देर रात तक लोगों की पंगतें लगेंगी। खोले के हनुमानजी मंदिर परिसर में प्रसादी के लिए 13 खंड बनाए गए है, जहां करीब साढ़े 11 घंटे में लाखों लोग पंगत में बैठकर अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करेंगे। वहीं करीब 4 हजार से अधिक सेवादार जुटेंगे। इस बार 1000 क्विंटल कच्ची सामग्री से अन्नकूट प्रसादी तैयार की जा रही है। प्रसादी बनाने लिए 40 भट्टियों पर 41 से ज्यादा हलवाई लगे हुए है। भगवान को भोग लगाने के लिए 10 हजार किलो सामग्री से छप्पन भोग प्रसादी तैयार हुई है। अन्नकूट में मूंग, चौला, बाजरा, चावल, गडमढ़ सब्जी, कढ़ी के साथ ही सूजी का हलवा और भुजिए शामिल है।

हनुमानजी को धारण करवाई 26 किलो वजनी चांदी की पोशाक

खोले के हनुमानजी महाराज का अभिषेक कर 26 किलो वजनी चांदी की पोशाक धारण करवाई गई। हनुमानजी का विशेष शृंगार किया गया। हनुमानजी महाराज के फल-सब्जियों की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। वहीं आनंदेश्वर महादेव, सियाराम मंदिर, गणेशजी, द्वादश ज्योतिर्लिंगेश्वर, माता अन्नपूर्णा, गायत्री माता व वैष्णो देवी मंदिर में विशेष शृंगार कर अलग-अलग झांकियां सजाई गई है।
हनुमानजी ने धारण की 26 किलो वजनी चांदी की पोशाक

श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के (प्रन्यास) के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि हनुमानजी के सुबह 11.30 बजे अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाने के साथ ही संत-महंतों का सम्मान का आयोजन हो रहा है। 13 खंडों में प्रसादी वितरण की व्यवस्था की गई है। प्रसादी का आयोजन रात 11 बजे तक होगा। इसमें सर्वजाति, सभी धर्म के लोग पंगत में बैठ अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार 1.75 लाख लोगों के प्रसादी पाने का अनुमान है।

Hindi News / Jaipur /  Annkut Mahotsav : खोले के हनुमान मंदिर के लक्खी अन्नकूट महोत्सव में उमड़ रहा शहर, पंगत प्रसादी में जीमेंगे 1.75 लाख लोग 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.