
जयपुर।
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना जटिल नियमों के फेर में अटक गई है। फूड पैकेट और एक लीटर तेल के लिए अलग-अलग सत्यापन के कारण सर्वर पर भार बढ़ रहा है और यह ठप हो रहा है। ऐसे में जयपुर जिले के 7 लाख लाभार्थियों को फूड पैकेट वितरण को लेकर राशन डीलर्स की परेशानी बढ़ गई है। उधर, सहकारिता विभाग और खाद्य विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।
वितरण पर संशय
फूड पैकेट लेने के लिए पोस मशीन से दो बार लाभार्थी का सत्यापन योजना में बड़ी परेशानी बन गई। इस माह के छह दिन शेष बचे हैं और फूड पैकेट से वंचित 4 लाख लाभार्थियों को वितरण पर संशय हो रहा है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि जिन लाभार्थियों को इस महीने फूड पैकेट नहीं मिले उनको अगले माह वितरण होगा या नहीं।
चार माह के फूड पैकेट पर चुप्पी
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना 1 अप्रेल से प्रदेश में लागू हुई लेकिन पैकेट का वितरण 15 अगस्त से शुरू हुआ। पिछले चार माह के फूड पैकेट का वितरण आने वाले महीनों में होगा या नहीं इसे लेकर भी सहकारिता विभाग और खाद्य विभाग चुप्पी साधे हैं। अगर बीते चार माह के बकाया पैकेट लाभार्थियों को नहीं मिलते हैं
तो योजना का संचालन सिर्फ चार माह ही होगा।
लाभार्थी का दो बार सत्यापन जरूरी है। इस कारण सर्वर ठप हो रहा है। सहकारिता विभाग व खाद्य विभाग के अधिकारियों को कई बार बताया लेकिन समाधान नहीं हुआ।
डिंपल कुमार शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष,राशन डीलर्स समन्वय समिति
Published on:
26 Aug 2023 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
