निकाह के बाद पुलिस ने पहुंचाया नसरुल्लाह के घर
‘आज न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने भी अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की पुष्टि की है। सत्ती के अनुसार जिला पुलिस चीफ ने उन्हें बताया था कि निकाह जिला और सत्र न्यायाधीश की अदालत में किया गया। निकाह के बाद जोड़े को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा उनके घर तक पहुंचाया गया था। अंजू ने अदालत के समक्ष एक हलफनामा दायर कर कहा कि वह अपनी मर्जी से बिना किसी दबाव के ईसाई धर्म से इस्लाम धर्म अपना रही है। उसने यह भी कहा कि निकाह की शर्तों के तहत उसका हक-मेहर (मेहर) 10 तोला सोना तय किया गया है। इस्लाम में मेहर वह रकम है जो एक पति अपनी पत्नी को अदा करता है।
अंजू और नसरुल्लाह का वीडियो भी आया सामने
अंजू और नसरुल्लाह का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडयो ‘अंजू वेड्स नसरुल्लाह’ शीर्षक से जारी किया गया है। वीडियो में वादियों में दोनों हाथ पकड़कर चलते और एक-दूसरे के करीब बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले दोनों ने दावा किया था कि हमारी शादी की कोई योजना नहीं है, लेकिन अब इस खबर ने हर किसी को चौंका दिया है। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में रह रही अंजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। दोनों बच्चे पिता के पास हैं। अंजू और अरविंद की शादी 2007 में हुई थीं। अंजू 21 जुलाई को घर से अचानक चली गई थीं।
100 रुपए के स्टांप पेपर पर 100 ग्राम सोने में राजस्थान की अंजू बनी मुस्लिम
पति अरविंद ने अंजू को फोन किया, नहीं किया रिसीव
पति अरविंद ने पत्नी को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया। दो दिन पहले जब उसका सोशल मीडिया पर कॉल आया तो मुझसे कहा कि बात नहीं हो पाएगी। सिर्फ सोशल मीडिया पर कॉल होगा। इसके बाद रविवार को दिन में कॉल कर उसने बताया कि मैं यहां लाहौर में अपनी सहेली के पास आ गई हूं और तीन चार-दिन बाद वापस आ जाऊंगी। अंजू के पति ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से यूपी का रहने वाला है और पत्नी ग्वालियर एमपी की रहने वाली हैं। सुजीत शंकर सहायक पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने बताया कि अंजू ने 2020 में पासपोर्ट बनवाया था। पति से जयपुर की कहकर गई थी। पाकिस्तान अथॉरिटी ने रविवार को भारतीय अथॉरिटी से इस संबंध में जानकारी मांगी, तब हमारे द्वारा जांच की गई है।