जयपुर

Anju Nasrullah Love Story: अंजू ने उलट दी मोहब्बत की कहानी, Video जारी कर कहा-मैं सीमा हैदर जैसी नहीं, मैं भारत आ रही हूं

Anju Nasrullah Love Story: अंजू रफाइल की मोहब्बत को लेकर उठे बवाल पर अंजू रफाइल ने बयान दिया है कि वह सीमा हैदर जैसी नहीं है और न ही उसका मामला ही उसके जैसा है।

जयपुरJul 24, 2023 / 12:47 pm

Anand Mani Tripathi

Anju Nasrullah Love Story: अंजू रफाइल की मोहब्बत को लेकर उठे बवाल पर अंजू रफाइल ने बयान दिया है कि वह सीमा हैदर जैसी नहीं है और न ही उसका मामला ही उसके जैसा है। अंजू ने बताया है कि वह इस समय पाकिस्तान में है। यह इलाका भारत के मनाली की तरह ही है। पाकिस्तान में यह पेशावार से अफगानिस्तान सीमा की तरफ आने पर यह पड़ता है। इसे दीर कहते हैं।

पाकिस्तान आते समय हमने किसी को कुछ नहीं बताया था। कई सालों से यहां आने कोशिश कर रही थी। वीजा मिला तो फिर अपने पति को जयपुर जाने की बात कहकर भिवाड़ी से अमृतसर फिर बाघा बार्डर होते हुए इस्लामाबाद पहुंची और फिर पेशावार होते हुए दीर पहुंची हूं। यहां से पति को काल कर बताया था कि मैं लाहौर हूं।

यह भी पढ़ें

राजस्थानी महिला को पाकिस्तानी से प्यार, अंजू पहुंची Bagha Border से पार



अंजू ने बताया है कि वहां पर एक शादी थी। उसमें शामिल होने के लिए वह यहां आई। उसने सभी प्रकार की सरकारी प्रकिया को पूरा किया है। उसने बताया है कि वहां वह एक दोस्त और उसके ही परिवार के पास रूकी है। वह करीब दो साल पहले दोस्त बने। उसने कहा कि उसकी तुलना सीमा हैदर से करना गलत है। वह वहां पूरी तरह से सुरक्षित हूं और वह दो चार दिन बाद वापस भारत आ रही है।

अंजू ने बताया कि उसकी लगातार उसके बच्चों से बातचीत हो रही है। यह बात मेरी बहन और मां को पता है कि मेरी किससे दोस्ती है। अरविंद से मेरे संबंध अच्छे नहीं लेकिन मैं शादी करने के लिए पाकिस्तान नहीं आई हूं। वहीं अंजू के पति अरविंद राफइल का भी कहना है कि उसका लगातार बात हो रही है और वह जल्द ही आने के लिए भी कह रही है। वह 2007 से भिवाड़ी में अपने परिवार के साथ रह रही थी। अब आगे को फैसला आने के बाद लेगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू करेगी धर्म परिवर्तन ?

Hindi News / Jaipur / Anju Nasrullah Love Story: अंजू ने उलट दी मोहब्बत की कहानी, Video जारी कर कहा-मैं सीमा हैदर जैसी नहीं, मैं भारत आ रही हूं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.