राजस्थानी महिला को पाकिस्तानी से प्यार, अंजू पहुंची Bagha Border से पार
अंजू ने बताया है कि वहां पर एक शादी थी। उसमें शामिल होने के लिए वह यहां आई। उसने सभी प्रकार की सरकारी प्रकिया को पूरा किया है। उसने बताया है कि वहां वह एक दोस्त और उसके ही परिवार के पास रूकी है। वह करीब दो साल पहले दोस्त बने। उसने कहा कि उसकी तुलना सीमा हैदर से करना गलत है। वह वहां पूरी तरह से सुरक्षित हूं और वह दो चार दिन बाद वापस भारत आ रही है।
अंजू ने बताया कि उसकी लगातार उसके बच्चों से बातचीत हो रही है। यह बात मेरी बहन और मां को पता है कि मेरी किससे दोस्ती है। अरविंद से मेरे संबंध अच्छे नहीं लेकिन मैं शादी करने के लिए पाकिस्तान नहीं आई हूं। वहीं अंजू के पति अरविंद राफइल का भी कहना है कि उसका लगातार बात हो रही है और वह जल्द ही आने के लिए भी कह रही है। वह 2007 से भिवाड़ी में अपने परिवार के साथ रह रही थी। अब आगे को फैसला आने के बाद लेगी।