जयपुर

प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची अंजू, मामले पर सीमा हैदर ने बोली चौंकाने वाली बात

Anju Love Affair : पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इस तरह का एक और मामला सामने आया है।

जयपुरJul 23, 2023 / 09:39 pm

Kamlesh Sharma

पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इस तरह का एक और मामला सामने आया है। इस बार राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाली महिला अपने फेसबुक प्रेमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के नसरुल्लाह से मिलने पहुंची है। अंजू भी सीमा हैदर की तरह ही शादीशुदा है।

अंजू को लेकर पाकिस्तानी एजेंसियों ने मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं इस मामले पर सीमा हैदर ने एक टीवी न्यूज चैनल पर बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीमा ने कहा कि भारत में महिलाओं को बहुत इज्जत दी जाती है। सीमा ने कहा कि अंजू भारत में थी, यहां इंसान सब कुछ कर सकता है। पाकिस्तान वो देश किसी को पता लगता कि वह सीमा पार कुछ कर रही तो बहुत बुरा होता। हैदर को पता लगता तो वो मुझे जान से मार देते।

यह भी पढ़ें

राजस्थानी महिला को पाकिस्तानी से प्यार, अंजू पहुंची Bagha Border से पार

फेसबुक पर प्यार परवान चढ़ा
डीर के 29 साल के नसरुल्लाह ने एजेंसियों को बताया बताया अंजू और नसरुल्लाह की दोस्ती फेसबुक पर हुई और फिर उनका प्यार परवान चढ़ा। चार साल से यह सिलसिला चल रहा था। इसके बाद अंजू उससे मिलने के लिए विजिट वीजा लेकर 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंच गई। अंजू के पासपोर्ट पर भी इसे अंकित किया गया है। 35 साल अंजू का अभी वीजा बरकरार है। अंजू वाघा बार्डर के रास्ते पहले इस्लामाबाद फिर वह डीर पहुंची है।

30 दिन का वीजा
राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली अंजू ने पाकिस्तानी एजेंसियों को बताया है कि डीर में रहने वाले नसरुल्लाह से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई। वह एक अध्यापक का काम करता था अब वह एमआर का काम करता है। वह पाकिस्तान में सिर्फ नसरुल्लाह से मिलने के लिए गई है। पाकिस्तान ने अंजू को 30 दिन का वीजा जारी किया है। पासपोर्ट के मुताबिक अंजू का जन्म उत्तरप्रदेश में हुआ है लेकिन वह राजस्थान की रहने वाली है।

Hindi News / Jaipur / प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची अंजू, मामले पर सीमा हैदर ने बोली चौंकाने वाली बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.