जयपुर

05 प्रवासी पक्षियों की मौत

प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी है। कुचामन सिटी में शनिवार को दो प्रवासी पक्षियों की मौत हुई। प्रभावित क्षेत्र से दो नमूने निदान के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल भिजवाए गए

जयपुरNov 27, 2021 / 09:48 pm

Rakhi Hajela

05 प्रवासी पक्षियों की मौत
02 नमूने जांच के लिए भोपाल भेजे गए
जयपुर। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी है। कुचामन सिटी में शनिवार को दो प्रवासी पक्षियों की मौत हुई। प्रभावित क्षेत्र से दो नमूने निदान के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल भिजवाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जोधपुर जिले से 1 और पाली जिले से 2 प्रवासी पक्षियों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। पशु पालन विभाग की शासन सचिव डॉ. आरुषि मलिक ने बताया कि बताया कि प्रभावित क्षेत्र और आसपास के क्षेत्र मे पालतू पक्षियों मुर्गी,बतख और अन्य जंगली/प्रवासी पक्षियों मे किसी भी प्रकार के असामान्य लक्षणों और मृत्यु की सघन निगरानी के लिए निर्देश जारी कर असामान्य मृत्यु होने की स्थिति में नमूने अविलम्ब वन विभाग के माध्यम से ओआईई रेफरेंस लैबोरेटरी भोपाल को भेजे जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एवियन इनफ््लूएन्जा से जोधपुर और जयपुर के सांभर क्षेत्र में हुई कौओं और प्रवासी पक्षियों की मौत के दृष्टिगत राज्य में एहतियात बरतने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

Hindi News / Jaipur / 05 प्रवासी पक्षियों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.