राजस्थान पुलिस के अफसरों ने इस बारे में जानकारी दी कि अमृतपाल के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में छुपे होने की आशंका में स्टेट बॉर्डर पर पंजाब पुलिस ने नाकाबंदी की है। दोनों राज्यों की सीमा पर अमृतपालसिंह और उसके साथियों के फोटो चस्पा किए हैं। गंगानगर के संगरिया थाना के संतपुरा गांव के निकट एक ढाणी में पंजाब, हरियाणा और संगरिया पुलिस ने दबिश दी है और वहां से एक आरोपी को पकडा गया है। उसके साथ ही अमृतपाल के छुपे होने का इनपुट मिला था पुलिस को, लेकिन अमृतपाल तो मिला नहीं राजस्थान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उसे शांति भंग में पकडा गया और बाद में उसे पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया। पंजाब पुलिस उसे अपने साथ ले गई। आरोपी का नाम हरदीप बताया जा रहा है। इस पूरे मामले में फिलहाल राजस्थान पुलिस के किसी भी अधिकारी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने ही गुरुवार को अमृतपाल के लिए चल रहे सर्च के बारे में जानकारी दी थी और बताया जा रहा है कि आज भी दोपहर तक डीजीपी इस मामले में खुलासा कर सकते हैं। हनुमानगढ़ और गंगागनर पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताकर मामले की जानकारी देने से बच रही हैं।
चर्चा थी कि बैसाखी के दिन वह सरेंडर कर सकता है किसी बड़े गुरुद्वारे में। इसीलिए राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन में जस्सासिंह महताबसिंह एतिहासिक गुरुद्वारा और श्रीगंगानगर में बुड्ढ़ा जोहड़ एतिहासिक गुरुद्वारा में से किसी एक में अमृतपाल के सरेंडर करने के कयास लगाए जा रहे हैं। इन दोनो गुरुद्वारों में सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता किया गया है।