जयपुर

अमृत भारत योजना में जोबनेर स्टेशन शामिल, लेकिन राजधानी जयपुर के इन दो बड़े स्टेशनों का नहीं होगा कायाकल्प, जानें मामला

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसमें राजधानी के जयपुर जंक्शन व गांधीनगर स्टेशन तो शामिल हैं, लेकिन दो बड़े स्टेशनों को शामिल नहीं किया गया।

जयपुरAug 13, 2023 / 12:35 pm

Gaurav Mayank

अमृत भारत योजना में जोबनेर स्टेशन शामिल, लेकिन राजधानी जयपुर के इन दो बड़े स्टेशनों का नहीं होगा कायाकल्प, जानें मामला

जयपुर. राजधानी के दुर्गापुरा (Durgapura Railway Station) व सांगानेर रेलवे स्टेशन (Sanganer Railway Station) का आजादी के अमृतकाल में भी कायाकल्प नहीं होगा। वजह, अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत इन स्टेशनों को शामिल नहीं किया गया है। वहीं, रेलवे अफसर भी इन दोनों स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विस्तार में कोई खास रूचि नहीं दिखा रहे हैं। गौरतलब है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास (Redevelopment of Rajasthan Railway Stations) किया जा रहा है। इसमें राजधानी के जयपुर जंक्शन व गांधीनगर स्टेशन तो शामिल हैं, लेकिन दुर्गापुरा व सांगानेर रेलवे स्टेशन को शामिल नहीं किया गया। जबकि रेलवे ने जयपुर मंडल के आसलपुर जोबनेर, नरेना जैसे स्टेशनों को शामिल कर लिया है।

लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

दुर्गापुरा व सांगानेर रेलवे स्टेशन घनी आबादी क्षेत्र में स्थित हैं। यहां यात्री सुविधाओं में विस्तार किया जाए तो लाखों लोगों का फायदा मिलेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों स्टेशन की वर्तमान स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों के स्टेशनों जैसी है। इन स्टेशनों का भी कायाकल्प होना चाहिए।

रोजाना गुजरती हैं 100 से ज्यादा ट्रेन

दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से रोजाना 100 से ज्यादा ट्रेन गुजरती है, लेकिन 66 ट्रेन का ही ठहराव होता है। इनमें 5 से 6 हजार लोगों की आवाजाही होती है। इधर, सांगानेर स्टेशन का हाल भी ऐसा ही है। यहां पर महज 8 ट्रेन ही रुकती हैं। इस कारण यहां यात्री भार 500 से भी कम है। एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को सांगानेर से जयपुर जंक्शन जाना पड़ता है।

इन सुविधाओं का अभाव

इन दोनों रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं कम है। प्लेटफार्म पर शेड पूरी तरह कवर नहीं है। जिससे यात्रियों को बारिश और धूप में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी, शौचालय की सुविधाएं भी पर्याप्त नहीं है। यहां रिजर्वेशन काउंटर भी 12 घंटे तक नहीं खुलते हैं। दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन का वेङ्क्षटग हॉल भी खस्ताहाल है। सांगानेर स्टेशन पर यह सुविधा ही नहीं है।

Hindi News / Jaipur / अमृत भारत योजना में जोबनेर स्टेशन शामिल, लेकिन राजधानी जयपुर के इन दो बड़े स्टेशनों का नहीं होगा कायाकल्प, जानें मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.