जयपुर

Jaipur News: अमृत-2 परियोजना में बदलेंगे 2.5 लाख पुराने मीटर, दूषित पानी की समस्या होगी दूर

water project: इस परियोजना के पूरा होने पर शहर में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर पानी उपलब्ध होगा।

जयपुरOct 25, 2024 / 08:54 am

Alfiya Khan

जयपुर। अमृत-2 परियोजना के तहत अगले दो वर्षों में 1003 करोड़ रुपए से जयपुर की पेयजल व्यवस्था में बदलाव की तैयारी की गई है। गुरुवार को अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय ने केन्द्र की गाइडलाइन के अनुसार जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज के लिए दो डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स (डीपीआर) तैयार कर जल भवन मुख्यालय को मंजूरी के लिए भेज दी हैं। इस परियोजना के पूरा होने पर शहर में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर पानी उपलब्ध होगा।

दो वर्ष में पूरे होंगे काम

जलदाय इंजीनियरों ने बताया कि उच्च स्तर से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, पानी के मीटर और पाइपलाइन बदलने समेत सभी कार्य दो साल के भीतर पूर्ण करने होंगे।
यह भी पढ़ें

बदल गया है वाटर सप्‍लाई का टाइम, ये है नया शेड्यूल

दूषित पानी की समस्या का समाधान

पुरानी पाइपलाइनें बदलने से शहर में दूषित पानी की समस्या समाप्त होगी। ढाई लाख नए मीटर लगाने से जल छीजत में कमी आएगी और राजस्व में वृद्धि होगी।

डीपीआर तैयार हो चुकी हैं

अमृत-2 परियोजना का क्रियान्वयन जयपुर शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए बड़ी खुशखबरी है। डीपीआर तैयार हो चुकी हैं और टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम को धरातल पर उतारा जाएगा।
-कन्हैया लाल चौधरी, जलदाय मंत्री
यह भी पढ़ें

अब रात में नहीं होगी पानी की सप्लाई, ये है नया शेड्यूल; करें चेक

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: अमृत-2 परियोजना में बदलेंगे 2.5 लाख पुराने मीटर, दूषित पानी की समस्या होगी दूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.