scriptरंगारंग तरीके से सम्पन्न हुई डेल्फिक काउंसिल की एम्फिटियानी मीटिंग | Amphitian meeting of the Delphic Council | Patrika News
जयपुर

रंगारंग तरीके से सम्पन्न हुई डेल्फिक काउंसिल की एम्फिटियानी मीटिंग

इंटरनेशनल डेल्फिक काउंसिल का 27वां स्थापना दिवस गुरुवार को डेल्फिक कॉउंसिल ऑफ राजस्थान की ओर मनाया गया। इस दौरान इंटरनेशनल और नेशनल डेल्फिक काउंसिल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में वर्चुअल आईडीसी सैशन और एम्फिटियानी मीटिंग भी सम्पन्न हुई।

जयपुरDec 15, 2021 / 11:45 pm

Rakhi Hajela

रंगारंग तरीके से सम्पन्न हुई डेल्फिक काउंसिल की एम्फिटियानी मीटिंग

रंगारंग तरीके से सम्पन्न हुई डेल्फिक काउंसिल की एम्फिटियानी मीटिंग


.क्योश को अध्यक्ष और प्रसन्ना को मिला जनरल सेक्रेटरी का पदभार

जयपुर। इंटरनेशनल डेल्फिक काउंसिल का 27वां स्थापना दिवस गुरुवार को डेल्फिक कॉउंसिल ऑफ राजस्थान की ओर मनाया गया। इस दौरान इंटरनेशनल और नेशनल डेल्फिक काउंसिल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में वर्चुअल आईडीसी सैशन और एम्फिटियानी मीटिंग भी सम्पन्न हुई। डेल्फिक काउंसिल राजस्थान की अध्यक्ष और वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने बताया कि मीटिंग में काउंसिल की इंटरनेशनल, नेशनल, राजस्थान और क्षेत्रीय इकाइयों के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान कला और संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए इससे जुड़े कलाकारों को भी प्रोत्साहन देने के लिए आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
इससे पूर्व डेल्फिक पदाधिकारियों ने श्रेया गुहा के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से राज्यपाल को अभी तक की प्रगति की जानकारी देते हुए उन्हें पेंटिंग और पौधा भेंट किया। इसके बाद डेल्फिक पदाधिकारियों की मीटिंग हाइब्रिड मोड पर राजस्थान फॉरेस्ट्री एंड वाइल्ड लाइफ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में आयोजित की गई।
मीटिंग में कई देशों के प्रतिनिधि ऑनलाइन जुड़े रहे। इस दौरान इंटरनेशनल काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में डॉनल्ड क्योश और दक्षिण एशियाई मामलों के सलाहकार रमेश प्रसन्ना को जनरल सेक्रेटरी पद का दायित्व सौंपा गया। सभी अधिकारियों ने क्योश और प्रसन्ना को बधाई दी। विशेष रूप से सभी पदाधिकारियों ने इस आयोजन और राजस्थान डेल्फिक काउंसिल की ओर से की जा रही गतिविधियों के लिए गुहा की प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। कार्यक्रम में जयपुर कला महोत्सव की पेंटिंग भी प्रदर्शित की गई। इस प्रदर्शनी को डेल्फिक पदाधिकारियों ने ऑनलाइन लाइव देखा। इसके बाद आमेर महल में एम्फिटियानी कार्यक्रम रंगारंग तरीके से आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजस्थानी कलाकारों ने कालबेलिया चरी और भवई सहित राजस्थानी लोक कलाओं की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी,दिलीप मिश्रा, अजय मिश्रा, शिप्रा शर्मा,फुरकान खान, राहुल सूद,मनीषा गुल्यानी सहित अन्य मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / रंगारंग तरीके से सम्पन्न हुई डेल्फिक काउंसिल की एम्फिटियानी मीटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो