बकौल अमित, जयपुर में थिएटर की शुरुआत करने के बाद से ही निर्णय ले लिया था कि फिल्मों में एक्टिंग करनी है। एफटीआइआइ में शुरुआती पढ़ाई के बाद मैंने अपने इंटरेस्ट के साथ सीनियर स्टूडेंट्स को साथ लेकर वीडियो एक्ट बनाता था। इसका फायदा मुझे आज मिल रहा है। मेरा रुझान फिल्ममेकिंग की तरफ भी रहा है, इसलिए कॅरियर के शुरुआती दिनों में एक्टिंग के साथ एड फिल्म भी बनाया करता था, लेकिन यह रोजी-रोटी कमाने का जरिया था। ‘रेड’ ने मेरे कॅरियर को नई दिशा दी है। ‘मेड इन चाइना’ से काफी उम्मीदें हैं। इसमें अमायरा दस्तूर के साथ कई अच्छे सीन हैं।
अमित कहते हैं, ‘बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म ‘कसाई’ की है। इसका निर्देशन गजेन्द्र श्रोत्रिय ने किया है। हमने करौली के रौंसी गांव में 15 दिन में इसका शूट कम्प्लीट किया है। यह हमारे लिए बहुत चैलेंजिंग था। इसके लिए मैं रोज सुबह 6 बजे उठता था और रात तक शूट चलता रहता था। इन 15 दिन तक मैं नहा भी नहीं पाया था। यह फिल्म चरण सिंह पथिक की कहानी पर बनी है, इसलिए इसके हर सीन को बड़ी गहराई के साथ शूट किया है। इस फिल्म के अलावा नेटफिलिक्स की वेबसीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ कर रहा हूं, जिसमें इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज को शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है।’