Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म की शूटिंग के दौरान 15 दिन तक नहीं नहाया यह एक्टर

फिल्म 'रेड' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर अमित बिमरोत 'मेड इन चाइना' में राजकुमार राव के साथ शेयर कर रहे हैं स्क्रीन

2 min read

जयपुर

image

Aryan Sharma

Sep 27, 2018

jaipur

फिल्म की शूटिंग के दौरान 15 दिन तक नहीं नहाया यह एक्टर

जयपुर. अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अमित बिमरोत अब राजकुमार राव के साथ 'मेड इन चाइना' में नजर आएंगे। अमित का कहना है, 'अजय देवगन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करना किसी बड़े सपने के पूरे होने जैसा है। 'रेड' से लोगों का प्यार, एक्टिंग को सम्मान और आगे बढऩे के लिए एक बेहतरीन रास्ता मिला। पूरी फिल्म नामचीन एक्टर्स से भरपूर थी। अजय सर के साथ एक-एक सीन करना मेरे लिए खास अनुभव रहा, क्योंकि वे अपने सीन की शुरुआत से लेकर एंड तक की प्रक्रिया को जानते हैं और उसी को फॉलो करते हुए एक्ट करते हैं। अब फिल्म 'मेड इन चाइना' शूट कर रहा हूं और इसमें राजकुमार राव से भी बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। राजकुमार राव नए एक्टर्स के लिए प्रेरणादायी हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्मों को सफलता दिलाई है, ऐसे में उनके साथ काम करना खास है। वे मेरे एफटीआइआइ के सीनियर हैं, इसलिए हमारा कनेक्शन खास है। अभी हमारी शूटिंग अहमदाबाद में चल रही है।

'रेड' ने कॅरियर को नई दिशा दी
बकौल अमित, जयपुर में थिएटर की शुरुआत करने के बाद से ही निर्णय ले लिया था कि फिल्मों में एक्टिंग करनी है। एफटीआइआइ में शुरुआती पढ़ाई के बाद मैंने अपने इंटरेस्ट के साथ सीनियर स्टूडेंट्स को साथ लेकर वीडियो एक्ट बनाता था। इसका फायदा मुझे आज मिल रहा है। मेरा रुझान फिल्ममेकिंग की तरफ भी रहा है, इसलिए कॅरियर के शुरुआती दिनों में एक्टिंग के साथ एड फिल्म भी बनाया करता था, लेकिन यह रोजी-रोटी कमाने का जरिया था। 'रेड' ने मेरे कॅरियर को नई दिशा दी है। 'मेड इन चाइना' से काफी उम्मीदें हैं। इसमें अमायरा दस्तूर के साथ कई अच्छे सीन हैं।

इमरान के साथ 'बार्ड ऑफ ब्लड'
अमित कहते हैं, 'बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म 'कसाई' की है। इसका निर्देशन गजेन्द्र श्रोत्रिय ने किया है। हमने करौली के रौंसी गांव में 15 दिन में इसका शूट कम्प्लीट किया है। यह हमारे लिए बहुत चैलेंजिंग था। इसके लिए मैं रोज सुबह 6 बजे उठता था और रात तक शूट चलता रहता था। इन 15 दिन तक मैं नहा भी नहीं पाया था। यह फिल्म चरण सिंह पथिक की कहानी पर बनी है, इसलिए इसके हर सीन को बड़ी गहराई के साथ शूट किया है। इस फिल्म के अलावा नेटफिलिक्स की वेबसीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' कर रहा हूं, जिसमें इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज को शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है।'