
शीतलहर के बीच गलन भरी सर्दी से छूट रही कंपकपी, चूरू का पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज
ठंडी हवाओं के बीच जयपुर समेत पूरे राजस्थान में कोल्ड-डे की शुरुआत हो चुकी है। शेखावाटी अंचल के साथ ही श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में तेज कोहरे के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है। इसके साथ ही जयपुर में तेज ठंडी हवाओं से गलन भरी सर्दी आमजन को परेशान कर रही हैं। प्रदेश में सबसे ठंडा माउंटआबू रहा। यहां दूसरे दिन पारा गुरुवार रात को शून्य डिग्री दर्ज किया गया। इससे आसपास हल्की बर्फ की परत जम गई। चूरू का पारा 4.2, फतेहपुर का पारा पांच, बीकानेर का 5.1, जैसलमेर का 6.9, श्रीगंगानगर का 7.5, उदयपुर का 9.8, जोधपुर का 11.8, जयपुर का पारा 13.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
माउंटआबू में पांचवीं बार पारा जमाव बिंदु पर
हिल स्टेशन माउंटआबू में बीती रात को तापमान जमाव बिंदु यानी जीरो पर दर्ज हुआ। इस महीने ये पांचवा दिन है, जब आबू का पारा शून्य पर दर्ज हुआ। इससे चलते यहां एक बार फिर मैदानों में हल्की बर्फ की परत जम गई। गाड़ियों और छोटे पौधों की पत्तियों और झाड़ियों पर भी बर्फ की हल्की परत जम गई। 25 दिसंबर पर क्रिसमस के सीजन में यहां आने वाले पर्यटकों के लिए ये एक अच्छा संकेत है। क्योंकि बड़ी संख्या में पर्यटक यहां की सर्दियों का मजा लेने यहां घूमने आते हैं। ये इलाका 31 दिसंबर तक यहां पर्यटकों से गुलजार रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, किसी शहर में अगर दिन का अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहता हो और हल्की सर्द हवाएं चलती हो तो वह उस दिन का कोल्ड-डे माना जाता है।
Published on:
23 Dec 2022 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
