बिल्लियों को तड़पा-तड़पाकर मारा
अमरीका के शिकागो (Chicago) से हाल ही में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। लोकल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 साल के थॉमस मार्टल ने 4 बिल्लियों को तड़पा-तड़पाकर मार डाला। थॉमस ने अपनी सनक में चारों बिल्लियों को की जान ले ली। जानकारी के अनुसार थॉमस ने 2 बिल्लियों को पानी में डुबोकर मारा। तीसरी बिल्ली को उसने क्षत-विक्षत करके मार डाला। वहीं चौथी बिल्ली को थॉमस ने माइक्रोवेव में जलाकर मार डाला। पढ़ने और सुनने में अजीब ज़रूर लगेगा, पर यह बिल्कुल सच है।
पीएम नरेंद्र मोदी हुए बैस्टिल डे परेड में शामिल, इंडियन एयर फोर्स का दिखा जलवा
खुद कबूला जुर्म
थॉमस ने अपना जुर्म खुद ही कबूल भी लिया है। थॉमस ने सोमवार को पुलिस स्टेशन जाकर अपना जुर्म कबूला और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है। थॉमस ने पुलिस को बताया कि उसने 4 जून से 23 जून के बीच चारों बिल्लियों को मौत के घाट उतारा।
थॉमस के खिलाफ दर्ज हुए सख्त केस
रिपोर्ट के अनुसार चार बिल्लियों को तड़पा-तड़पाकर मारने के लिए थॉमस के खिलाफ सख्त केस लगाए गए हैं। थॉमस के खिलाफ जानवरों पर अत्याचार करने के आरोप में 2 केस और जानवरों के प्रति क्रूरता बरतने के लिए 4 केस दर्ज किए गए हैं।