अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले राजधानी जयपुर से भंडारा लगाने वाले जत्थे पहुंच चुके हैं। जयपुर भंडारा के चेयरमेन पंकज सोनी ने बताया कि जयपुर भंडारा की ओर से इस साल बालटाल में भंडारा लगाया है। अलग-अलग पारियों में 80 लोग व्यवस्था संभालेंगे।
रोजाना लगभग सुबह-शाम पांच हजार खाने का इंतजाम, ठहरने की व्यवस्था रहेगी। लगभग 12 टन माल कच्चा राशन भेजा गया है। फिलहाल शेषनाग, पंचतरणी, पवित्र गुफा, बबल टॉप, पोशपतरी में बहुत बर्फ है। अन्य राज्यों के भी बालटाल में भंडारे लगाए गए हैं। राजस्थान से कुल दस भंडारे लगाए हैं।
बीते 32 साल से लेकर जा रहे जत्था
बीते 32 साल से जयपुर से गोयल परिवार की ओर से जा रहे जत्था मंगलवार सुबह छह बजे सीस्कीम स्थित पंचशील मार्ग से रवाना होगा। संयोजक राजकुमार, आदित्य गोयल ने बताया कि यहां से 451 यात्री रवाना होकर मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के दर्शन कर बसों के रिए रवाना होंगे। विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन कर यात्री दो जुलाई को बालटाल पहुंचेगे। तीन-चार जुलाई को बाबा अमरनाथ के दर्शन कर पांच जुलाई को जयपुर लौटेंगे। गोयल ने बताया कि यात्रा निःशुल्क करवाई जाती है। महज खाने पाने का शुल्क लिया जाता है। जत्थे में सबसे कम उम्र के 11 वर्षीय बेटी भी यात्रा के लिए रवाना होगी।
बीते 32 साल से जयपुर से गोयल परिवार की ओर से जा रहे जत्था मंगलवार सुबह छह बजे सीस्कीम स्थित पंचशील मार्ग से रवाना होगा। संयोजक राजकुमार, आदित्य गोयल ने बताया कि यहां से 451 यात्री रवाना होकर मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के दर्शन कर बसों के रिए रवाना होंगे। विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन कर यात्री दो जुलाई को बालटाल पहुंचेगे। तीन-चार जुलाई को बाबा अमरनाथ के दर्शन कर पांच जुलाई को जयपुर लौटेंगे। गोयल ने बताया कि यात्रा निःशुल्क करवाई जाती है। महज खाने पाने का शुल्क लिया जाता है। जत्थे में सबसे कम उम्र के 11 वर्षीय बेटी भी यात्रा के लिए रवाना होगी।