जयपुर

Video: अमरनाथ यात्रा में बालटाल पर मिलेगा जयपुर का भंडारा, पांच हजार लोग करेंगे प्रतिदिन नि:शुल्‍क भोजन

सालभर बाद होगी बाबा बर्फानी के दर्शनों की आस पूरी, अमरनाथ के लिए भोले के भक्तों की रवानगी का सिलसिला हुआ शुरू, जयपुर भंडारे में भोजन- ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था

जयपुरJun 26, 2023 / 09:56 pm

pushpendra shekhawat

Video: अमरनाथ यात्रा में बालटाल पर मिलेगा जयपुर का भंडारा, पांच हजार लोग करेंगे प्रतिदिन नि:शुल्‍क भोजन

जयपुर. बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए राजधानी से जत्थों की रवानगी का सिलसिला शुरू हो चुका है। एक जुलाई से अमरनाथ के दर्शनों की शुरूआत होगी। इससे पहले मंगलवार को विभिन्न जगहों से समूह के रूप में हर वर्ग के लोग जत्थे में रवाना हुए। शहर के संत महंतों ने भक्तों को रवाना किया। आगामी दिनों में शहर से जाने वाले भक्तों ने ठंड से बचाव के लिए कपड़ों से लेकर जरूरी दस्तावेज सहित अन्य तैयारियां पूरी की है।
अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले राजधानी जयपुर से भंडारा लगाने वाले जत्थे पहुंच चुके हैं। जयपुर भंडारा के चेयरमेन पंकज सोनी ने बताया कि जयपुर भंडारा की ओर से इस साल बालटाल में भंडारा लगाया है। अलग-अलग पारियों में 80 लोग व्यवस्था संभालेंगे।
रोजाना लगभग सुबह-शाम पांच हजार खाने का इंतजाम, ठहरने की व्यवस्था रहेगी। लगभग 12 टन माल कच्चा राशन भेजा गया है। फिलहाल शेषनाग, पंचतरणी, पवित्र गुफा, बबल टॉप, पोशपतरी में बहुत बर्फ है। अन्य राज्यों के भी बालटाल में भंडारे लगाए गए हैं। राजस्थान से कुल दस भंडारे लगाए हैं।
बीते 32 साल से लेकर जा रहे जत्था
बीते 32 साल से जयपुर से गोयल परिवार की ओर से जा रहे जत्था मंगलवार सुबह छह बजे सीस्कीम स्थित पंचशील मार्ग से रवाना होगा। संयोजक राजकुमार, आदित्य गोयल ने बताया कि यहां से 451 यात्री रवाना होकर मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के दर्शन कर बसों के रिए रवाना होंगे। विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन कर यात्री दो जुलाई को बालटाल पहुंचेगे। तीन-चार जुलाई को बाबा अमरनाथ के दर्शन कर पांच जुलाई को जयपुर लौटेंगे। गोयल ने बताया कि यात्रा निःशुल्क करवाई जाती है। महज खाने पाने का शुल्क लिया जाता है। जत्थे में सबसे कम उम्र के 11 वर्षीय बेटी भी यात्रा के लिए रवाना होगी।

Hindi News / Jaipur / Video: अमरनाथ यात्रा में बालटाल पर मिलेगा जयपुर का भंडारा, पांच हजार लोग करेंगे प्रतिदिन नि:शुल्‍क भोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.