जयपुर

तिजारा में लव और लैंड जिहाद, क्या राजस्थान सरकार गूंगी बहरी है-पूनियां

अलवर जिले के तिजारा में स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर आयोजित जनसभा में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने गहलोत सरकार को घेरा।

जयपुरJul 23, 2023 / 08:33 pm

Umesh Sharma

तिजारा में लव और लैंड जिहाद, क्या राजस्थान सरकार गूंगी बहरी है-पूनियां

जयपुर। अलवर जिले के तिजारा में स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर आयोजित जनसभा में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने गहलोत सरकार को घेरा। राव तुलाराम सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूनियां ने कहा कि मैं सोच रहा था कि यहां सारा बैठा है तिजारा और लेकिन राज नहीं चल पा रहा तो क्या करे अशोक गहलोत बेचारा।

उन्होंने कहा कि अलवर का यह वही इलाका है, जहां हरीश जाटव की मॉब लिंचिंग में हत्या कर दी जाती है, योगेश जाटव की भी हत्या कर दी जाती है। मेवात के इस इलाके में किस तरीके से लव जिहाद और लैंड जिहाद को पनपाया जा रहा है, जिस तरीके से चुनौती के रूप में खड़ा किया जाता है, क्या राजस्थान की कांग्रेस सरकार गूंगी बहरी है ? किसी ने सही कहा कि यह अलीबाबा चालीस चोर की सरकार है, जिसने अपराधों पर आंखें मूंद रखी है। आज तिजारा की जनता की अदालत, माताओं बहनों और किसानों की अदालत ने तय कर दिया कांग्रेस पार्टी चंद सांसें ले रही है, यह कांग्रेस सरकार की आखिरी सांसें हैं।

हर वर्ग को इस सरकार ने दी तकलीफ
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के शासन में कोई वर्ग ऐसा वंचित नहीं रहा, जिसको तकलीफ नहीं हुई हो। राजस्थान का 70 लाख से ऊपर किसान आज भी कर्जामाफी की वादाखिलाफी के दंश को झेल रहा है। सवा करोड़ बेरोजगार युवाओं ने परीक्षा दी, नौकरी एक लाख को दी, कितने सारे नौजवान अवसाद में चले गए, उससे भी ज्यादा तकलीफ हुई पेपर लीक की। मैंने विधानसभा में कहा कि पेपर लीक तभी होता है जब सरकार वीक होती है, इस वीक कांग्रेस सरकार ने नौजवानों के सपनों को तोड़ने का काम किया।

यह भी पढ़ें
-

गहलोत ने दी जोधपुरवासियों को 139 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों की सौगात

https://youtu.be/_8MI9vzh0Ig

 

शेखावत को किया याद, कही ये बात
उन्होंने कहा कि मैं श्रद्धा से याद करना चाहूंगा जगमाल यादव को। मैं उस समय युवा मोर्चा में काम करता था, जगमाल सिंह यादव और जगत सिंह ने तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत के साथ मिलकर राष्ट्रवाद की सरकार को बनाने और बचाने का बीड़ा उठाया था। गठबंधन की सरकार को सफलता से कैसे चलाया जाए यह उदाहरण भैरों सिंह शेखावत ने पेश किया।

Hindi News / Jaipur / तिजारा में लव और लैंड जिहाद, क्या राजस्थान सरकार गूंगी बहरी है-पूनियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.