scriptदिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर हादसा… कंस्ट्रक्शन कंपनी के MD और DGM की मौत | Alwar a road accident on delhi mumbai expressway 2 died | Patrika News
जयपुर

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर हादसा… कंस्ट्रक्शन कंपनी के MD और DGM की मौत

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर ठेकड़ा का बास के पास पुलिया से टकराई कार, जयपुर के रहने वाले थे कंस्ट्रक्शन कंपनी के MD, चालक को नींद आने से हुआ हादसा

जयपुरApr 01, 2024 / 09:27 pm

pushpendra shekhawat

delhi mumbai expressway

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर हादसा… कंस्ट्रक्शन कंपनी के MD और DGM की मौत

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर ठेकड़ा का बास के समीप सोमवार सुबह एक कार अनियंत्रित पुलिया से टकरा गई। हादसे में एक कन्ट्रेक्शन कम्पनी के एमडी और डीजीएम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हरियाणा निवासी कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार कार जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पुलिया नंबर 118 ठेकड़ा का बास के समीप कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित हो गई। बेकाबू कार एक्सप्रेस-वे के मीडियम में जाकर पुलिया से जा टकराई। हादसे में कार सवार कन्ट्रेक्शन कम्पनी के जयपुर निवासी एमडी अजय अरोड़ा (57) और डीजीएम उत्तराखंड निवासी राजेन्द्र सिंह (45) की मौके पर ही मौत हो गई। अजय जयपुर के वैशाली नगर में रहते थे। वहीं कार चालक योगेश गम्भीर घायल हो गया।
कम्पनी के काम से दिल्ली जा रहे थे दोनों
पुलिस के अनुसार मृतक अजय अरोड़ा और राजेन्द्र सिंह कम्पनी के काम से जयपुर से दिल्ली जा रहे थे। दोनों लगभग तड़के 4.30 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए निकले थे। मृतक अजय अरोड़ा के दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी यूएस में पढ़ाई कर रही है। छोटी बेटी जयपुर में अपने माता-पिता के साथ रहती है। हादसे के संबंध में अजय की पत्नी ममता अरोड़ा ने मामला दर्ज करवाया है।

Hindi News / Jaipur / दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर हादसा… कंस्ट्रक्शन कंपनी के MD और DGM की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो