पौधरोपण करने के साथ उनका संरक्षण भी जरूरी है जब तक वो एक वृक्ष का रूप ना ले इनकी देखभाल करें। कम से कम एक पौधा हर शख्स को लगाना चाहिए। पृथ्वी पर अधिक पेड़.पौधे होंगे तो हमारा वातावरण शुद्ध रहेगा। यह बात शनिवार को राजस्थान पत्रिका के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत शहरवासियों ने विभिन्न जगहों पर फलदार, छायादार, औषधीय पौधे लगाने के दौरान कही।
जयपुर•Jul 02, 2023 / 01:23 am•
Gaurav Mayank
जयपुर. पौधरोपण करने के साथ उनका संरक्षण भी जरूरी है जब तक वो एक वृक्ष का रूप ना ले इनकी देखभाल करें। कम से कम एक पौधा हर शख्स को लगाना चाहिए। पृथ्वी पर अधिक पेड़.पौधे होंगे तो हमारा वातावरण शुद्ध रहेगा। यह बात शनिवार को राजस्थान पत्रिका के हरियालो राजस्थान अभियान (Hariyalo Rajasthan Campaign) के तहत शहरवासियों ने विभिन्न जगहों पर फलदार, छायादार, औषधीय पौधे लगाने के दौरान कही। हर उमं्र के लोगों ने पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय से पत्रिका एक दूसरे को जनसरोकार से जोड़कर प्रकृति के संरक्षण के लिए भी जागरूक कर रहा है। शहरवासियों ने प्रकृति वंदन के साथ रोपित पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा हरियाली को विकसित करने का सभी से आहवान किया।
- ऑल इंडिया टैट डेकोरेटर वेलफ़ेयर एसोसिएशन के आह्वान पर देशभर के टैंट, इवेंट, फ्लावर, मैरिज गार्डन संचालकों के लगभग 13 करोड़ शामियाना परिवार की ओर से पाौधे लगाए जाएंगे। इसकी शुरूआत जयपुर से की। ऑल इंडिया टैट डेकोरेटर वेलफ़ेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. रवि जिंदल ने बताया कि सीकर रोड स्थित रामेश्वरम गार्डन में समिति के पदाधिकारियों ने पौधे लगाए।
- आमेर रोड स्थित काला हनुमान मंदिर परिसर में जय भारत जन चेतना मंच की ओर से पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक के नेतृत्व में आम के पौधे लगाए। मंच अध्यक्ष विक्रम सिंह तवर ने पौधों का महत्व बताते हुए कहा कि एक पेड़ प्रत्येक वर्ष में 100000 वर्ग मीटर की दूषित हवा को शुद्ध करता है। पं.महेश शर्मा, विनोद नेगी, उपेंद्र सिंह कुशवाह सहित अन्य जल बचाओ पेड़ लगाओ का संकल्प लिया।
- पर्यावरणविद डॉ. नरेंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में विद्याधर नगर स्थित विद्याधर महादेव राम मंदिर पार्क छायादार और फलदार पौधे लगाए। डाॅ.भंवरलाल कुमावत, चेतन शर्मा, राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे। मानसूनी सीजन में 500 पौधे विभिन्न पार्कों और सड़क के डिवाइडर के बीच में लगाए जाएंगे।
- टैगोर नगर सेंटर कस्तूरबा नगर स्थित खेम दीदी पार्क में सावंत सिंह राठौड़, मदन लाल कुमावत, मुन्ना देवी, जुगल कुमावत, गुमान कंवर ने पौधे लगाए।
- खातीपुरा हनुमान नगर विस्तार पवन वाटिका पार्क में खातीपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ , डीआईजी सुरेंद्र कुमार के निर्देशन में पौधे लगाए। नरेंद्र कुमार शर्मा, रामकुमार, श्रवण कुमार शर्मा, राज सिंह ताकर, सुरेंद्र कुमार शर्मा, दुर्गा सिंह, कर्नल जेपी गुर्जर मौजूद रहे।
-गोपालपुरा देवनगर स्थित पार्क में पौधों में नियमित पानी डालने एवं देखभाल की शपथ ली। सरोज कांडा, राजकुलदीप सिंह, सरिता मित्तल, एससी जैन, अखिलेश सिंह मौजूद रहे।
-रामनगर सोडला स्थित न्यू वीर तेजाजी नवयुवक की ओर से मंडल अध्यक्ष सौरभ कटारिया, बाबूलाल, उदयप्रताप दुबे सहित अन्य ने पौधे लगाए।
-मानसरोवर रोज गार्डन पार्क में वार्ड नं 76 पार्षद शक्ति प्रकाश यादव ने पौधे लगाने के लिए जागरूक किया।
-टोंक रोड तुलसी नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में छायादार व विभिन्न प्रजाति के 50 पौधे लगाए। सुधीर वाल्मिकी, देवेंद्र कपूर, प्रकाश अग्रवाल, प्रकाश सैनी ने हरियाली को बढ़ाने का संकल्प लिया।
-युवा शक्ति सेवा संस्थान की ओर से जगतपुरा इंदिरा गांधी नगर स्थित कुंदनपुरा में युवराज मुण्डोतिया, राजेन्द्र कुमार, कुलदीप, महेन्द्र कुमार दूड़िया, दिव्या कराडिया ने पौधे लगाए।
- जगतपुरा विज्ञान नगर कॉलोनी में पौधे लगाए। राहुल शर्मा ने बताया कि राजस्थान पत्रिका का यह अभियान सराहनीय है। जगह-जगह विभिन्न प्रजाति के 20 पौधे लगाए। वनीता, विजय, शैलेश, अनीता, सरिता, रेखा मौजूद रहे।
-स्वेज फार्म स्थित महिमा बॉलीबॉल मैदान में गजराज सिंह, मोहन गुर्जर, विक्रम सिंह, राम मोहन, किशन ने पौधे लगाए।
जगतपुरा के कुंदनपुरा इंदिरा गांधी नगर में युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा राजस्थान पत्रिका के "हरियालो राजस्थान" के तहत पौधा रोपण किया गया।
राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाया जा रहे हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत न्यू वीर तेजाजी नवयुवक मंडल रामनगर सोडला द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सौरभ कटारिया,बाबूलाल, उदयप्रताप दुबे, कमल,अजय,गुड्डू, ऋषभ और जितेन्द्र मौजूद रहे।
टोंक रोड तुलसी नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में छायादार व विभिन्न प्रजाति के 50 पौधे लगाए। सुधीर वाल्मिकी, देवेंद्र कपूर, प्रकाश अग्रवाल, प्रकाश सैनी ने हरियाली को बढ़ाने का संकल्प लिया।
राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाया जा रहे हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत न्यू वीर तेजाजी नवयुवक मंडल रामनगर सोडला द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सौरभ कटारिया,बाबूलाल, उदयप्रताप दुबे, कमल,अजय,गुड्डू, ऋषभ और जितेन्द्र मौजूद रहे।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / हरियालो राजस्थान अभियान : पौधरोपण के साथ उनका संरक्षण भी जरूरी, देखें तस्वीरों में लोगों ने लगाए पौधे