scriptमैराथन की तैयारी में शारीरिक प्रशिक्षण के साथ सही पोषण भी महत्वपूर्ण, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट ने कही ये बात.. | Along with physical training, proper nutrition is also important in preparation for a marathon, a nutrition expert said this.. | Patrika News
जयपुर

मैराथन की तैयारी में शारीरिक प्रशिक्षण के साथ सही पोषण भी महत्वपूर्ण, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट ने कही ये बात..

पोषण आपके ऊर्जा स्तर को बनाए रखता है, मैराथन के दिन प्रदर्शन में सुधार करता है और रिकवरी में मदद करता है।

जयपुरDec 10, 2024 / 10:44 pm

Manish Chaturvedi

File photo

File photo

जयपुर। राजधानी में 15 दिसंबर को वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन का आयोजन होगा। इसके लिए जयपुर और आसपास के धावक अपनी तैयारी कर रहे है। मैराथन #RunForZeroHunger के तहत आयोजित हो रही है। जिसका उद्देश्य भूख और कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाना है। इसे लेकर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट ऋचा गंगानी ने कहा कि मैराथन की तैयारी में शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ सही पोषण भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। पोषण आपके ऊर्जा स्तर को बनाए रखता है, मैराथन के दिन प्रदर्शन में सुधार करता है और रिकवरी में मदद करता है।
मैराथन की तैयारी करने वाले ये ध्यान रखें…

हाइड्रेशन (पानी पीना): हाइड्रेशन का संतुलन बनाए रखना प्रदर्शन, सुरक्षा और रिकवरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाता है और इलेक्ट्रोलाइट संतुलन को बनाए रखता है। मैराथन के बाद भी पानी की पूर्ति जरूरी है।
कार्बोहाइड्रेट (ऊर्जा का मुख्य स्रोत): मैराथन धावकों के लिए कार्बोहाइड्रेट आवश्यक होते हैं। क्योंकि ये लंबे समय तक ऊर्जा प्रदान करते हैं। रोज़ाना 6-10 ग्राम कार्बोहाइड्रेट प्रति किलोग्राम वजन के हिसाब से लेना चाहिए। साबुत अनाज, फल, सब्जियां और शकरकंद जैसे खाद्य पदार्थ शामिल करें।
प्रोटीन: प्रोटीन मांसपेशियों की मरम्मत और रिकवरी के लिए जरूरी है। प्रतिदिन 1.2-1.4 ग्राम प्रोटीन का सेवन करें। प्रोटीन स्रोतों में चिकन, मछली, अंडे, डेयरी, और पौधे-आधारित विकल्प जैसे दाल, टोफू शामिल हैं।

दौड़ से पहले और बाद का भोजन: दौड़ से पहले कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, और कम वसा वाला भोजन लें, जबकि दौड़ के बाद ऊर्जा को फिर से भरने और मांसपेशियों की रिकवरी के लिए पोषक आहार जरूरी है।
स्मार्ट स्नैकिंग: प्रशिक्षण के दौरान और रेस के दिन स्नैक्स जैसे ग्रीक योगर्ट, एनर्जी बार, प्रोटीन शेक का सेवन करें ताकि ऊर्जा स्तर बनाए रखा जा सके।

Hindi News / Jaipur / मैराथन की तैयारी में शारीरिक प्रशिक्षण के साथ सही पोषण भी महत्वपूर्ण, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट ने कही ये बात..

ट्रेंडिंग वीडियो