जयपुर

Jaipur News: अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी, ले लिए दो फ्लैट, अब जेडीए से लगा झटका

तकनीकी सैल के दिनेश व राजमहेन्द्र को इनपुट मिला था। टीम ने तस्दीक करते हुए 20 अक्टूबर को 13 लोगों को पकड़ा था।

जयपुरDec 06, 2024 / 09:12 am

Rakesh Mishra

Jaipur News: भारत में घुसपैठ कर भांकरोटा में अवैध रूप से बसने वाले दो बांग्लादेशी परिवारों के दो फ्लैट का आवंटन निरस्त करवाया गया है। दोनों परिवार इन्हीं फ्लैट्स में लंबे समय से रह रहे थे। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि दोनों परिवार ने जयपुर से संबंधित फर्जी दस्तावेज बनवा लिए थे।
बाद में जेडीए में फर्जी दस्तावेज लगाकर जयसिंहपुरा में दो फ्लैट आवंटित करवा लिए। उन्होंने बताया कि तकनीकी सैल के दिनेश व राजमहेन्द्र को इनपुट मिला था। टीम ने तस्दीक करते हुए 20 अक्टूबर को 13 लोगों को पकड़ा था। इनमें 11 जनों की बांग्लादेश नागरिक होने की पुष्टि होने पर उन्हें अलवर डिटेंशन सेंटर भिजवाया था, जबकि अन्य को गिरफ्तार किया।
केन्द्र सरकार के जरिए बांग्लादेश सरकार से पत्राचार किया गया। डिटेंशन सेंटर में भेजे गए सभी लोगों के बांग्लादेशी होने के सबूत उपलब्ध करवाए गए। तब जाकर डिटेंशन सेंटर से सभी को बांग्लादेश डिपोर्ट करवाया गया। वहीं अब उनके फ्लैट के आवंटन को जेडीए से निरस्त करवाया गया है।
यह भी पढ़ें

Train News: जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आज आंशिक रद्द, इस ट्रेन को किया गया री-शेड्यूल

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी, ले लिए दो फ्लैट, अब जेडीए से लगा झटका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.