दरअसल राज्यपाल के अभिभाषण के खत्म होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही 11:55 बजे दुबारा से शुरू हुई तो आरएलपी के तीनों विधायक फिर से सदन में आकर तख्तियां दिखाने लगे। इस तख्ती पर पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग की जा रही थी। तीनों विधायक सदन में नारेबाजी भी कर रहे थे। इस बीच स्पीकर जोशी ने कांग्रेस के नव निर्वाचित विधायक अनिल शर्मा को शपथ के लिए बुलाया और उन्हें शपथ दिलानी शुरु कर दी। इस दौरान भी आरएलपी के विधायक अपनी मांग दोहराते रहे।
शपथ पूरी होने के बाद स्पीकर जोशी ने उन्हें कहा कि कम से कम विधायक के शपथ के दौरान तो वे सदन में हंगामा नहीं करके गरिमा दिखाते। स्पीकर जोशी ने उन्हें अपनी सीट पर जाने के लिए कहा, नहीं मानने पर उन्हें सदन से बाहर जाने को कह दिया। इसके बाद भी तीनों विधायक नहीं गए तो जोशी ने मार्शल को बुलाकर तीनों को बाहर निकालने के निर्देश दे दिए। इस दौरान मार्शल ने महिला विधायक का हाथ पकड़ लिया तो राजेन्द्र राठौड़ खड़े हो गए और हाथ छोड़ने को कहा। इस पर वहां महिला पुलिसकर्मी आई और विधायक को बाहर ले गई। स्पीकर ने तीनों विधायकों को आज के लिए तीनों को निष्कासित भी कर दिया।