scriptAlert Weather News: हीटवेव चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी, 13 मई तक पड़ेगी भीषण गर्मी | Alert Weather News: Orange Alert Issued for Running Heat Wave | Patrika News
जयपुर

Alert Weather News: हीटवेव चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी, 13 मई तक पड़ेगी भीषण गर्मी

Alert Weather News: जयपुर. वैशाख मास में राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान में गर्मी और लू का दौर जारी है। इस बीच तापमान आए दिन कई रिकॉर्ड तोड रहा है।

जयपुरMay 10, 2022 / 10:50 am

Anil Chauchan

Weather News : भट्टी की तरह तपा राजस्थान, कोटा में 44.6 पर टिका पारा

Weather News : भट्टी की तरह तपा राजस्थान, कोटा में 44.6 पर टिका पारा

जयपुर. वैशाख मास में राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान में गर्मी और लू का दौर जारी है। इस बीच तापमान आए दिन कई रिकॉर्ड तोड रहा है।
तेज गर्मी और लू के चलते आमजन की दिनचर्या भी काफी प्रभावित हो रही है। इस बीच दस के आसपास शहरों का तापमान 45 डिग्री पार पहुंच चुका है, वहीं आगामी दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने से सूर्यदेव की तपिश बढ़ना तय है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में गर्मी और तेज होने और हीटवेव चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में 45 डिग्री से अधिक पारा वनस्थली, बाड़मेर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, नागौर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़ और बांसवाड़ा में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर रिकॉर्ड हुआ।

इस सप्ताह तेज रहेगा गर्मी का असर
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक 13 मई तक प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर रहेगा। इस बीच आमजन को गर्मी से खास ध्यान रखने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। ताकि लू आदि की चपेट में आमजन न आए। पेय पदार्थोें के सेवन के साथ ही बुजुर्गों और छोटे बच्चों को दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने की सलाह भी दी है।

यहां हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बीते दिनों सक्रिय हुए विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही अब फिर से गर्मी लोगों को सताती रही है। अगले तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान के साथ ही पूर्वी राजस्थान के भी अधिकतर जिलों में मौसम विभाग ने भीषण गर्मी और उमस का येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच दिल्ली, यूपी, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में सूर्यदेव की तपिश का सितम लगातार हावी है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान ‘असानी’ के असर से कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, पूर्व मेदिनीपुर और नदिया सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश हुई।

प्रमुख जगहों का पारा
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक पारा बांसवाड़ा का 47.2, बीकानेर का 46.2, जयपुर का 43.2, पिलानी का 44.1, कोटा का 44.7, बूंदी का 44, बाड़मेर का 45.2, जैसलमेर का 44.9, जोधपुर का 44.5, चूरू का 45.4, करौली का 43.9 , हनुमानगढ का 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Alert Weather News: हीटवेव चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी, 13 मई तक पड़ेगी भीषण गर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो