इस सप्ताह तेज रहेगा गर्मी का असर
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक 13 मई तक प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर रहेगा। इस बीच आमजन को गर्मी से खास ध्यान रखने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। ताकि लू आदि की चपेट में आमजन न आए। पेय पदार्थोें के सेवन के साथ ही बुजुर्गों और छोटे बच्चों को दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने की सलाह भी दी है।
यहां हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बीते दिनों सक्रिय हुए विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही अब फिर से गर्मी लोगों को सताती रही है। अगले तीन दिनों में पश्चिमी राजस्थान के साथ ही पूर्वी राजस्थान के भी अधिकतर जिलों में मौसम विभाग ने भीषण गर्मी और उमस का येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच दिल्ली, यूपी, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में सूर्यदेव की तपिश का सितम लगातार हावी है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान ‘असानी’ के असर से कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, पूर्व मेदिनीपुर और नदिया सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश हुई।
प्रमुख जगहों का पारा
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक पारा बांसवाड़ा का 47.2, बीकानेर का 46.2, जयपुर का 43.2, पिलानी का 44.1, कोटा का 44.7, बूंदी का 44, बाड़मेर का 45.2, जैसलमेर का 44.9, जोधपुर का 44.5, चूरू का 45.4, करौली का 43.9 , हनुमानगढ का 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।