इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे सात पेज के इस पत्र में अलकायदा और अतीक के कनेक्शन का जिक्र किया गया है। इस धमकी भरे पत्र में राजस्थान के लिए कुछ लाइनें लिखी गई है। उनमें लिखा गया है कि राजस्थान में धर्म विशेष के धार्मिक स्थलों पर भगवा झंडे फहराए गए….। पत्र के चौथे पेज पर इसका जिक्र किया गया है और साथ ही बिहार के बारे में लिखा गया कि धार्मिक नारों के बीच में समुदाय विशेष का धार्मिक साहित्य नष्ट किया गया, यह सही नहीं रहा। इस पत्र में फिलिस्तीन, इजराइल और कश्मीर तक का जिक्र किया गया है। पत्र में अमेरिका के वाइट हाउस से लेकर दिल्ली स्थित पीएम आवास तक का जिक्र है। पत्र में लिखा गया है कि जहां भी समाज विशेष के लोग मौजूद हैं वे ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे समाज को नुकसान हो। शरीयत लागू करने का जिक्र किया गया है।
उधर इस पत्र के बारे में राजस्थान में तो किसी पुलिस अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है लेकिन आज ईद, परशुराम जन्मोत्व, आखा तीज एक साथ होने के कारण राजस्थान के अधिकतर शहरों में सुरक्षा का बंदोबस्त पहले ही पुख्ता है। जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा, दौसा, समेत लगभग सभी शहरों मंे जिलों के जाप्ते का सत्तर से अस्सी फीसदी सड़कों पर तैनात है। आज शाम तक शहरों में ही तैनात रहने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है पिछले दो से तीन सालों के दौरान उदयपुर, भरतपुर, करौली, जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा समेत अन्य कुछ शहरों में धार्मिक झगड़े हो चुके हैं।