सूचना के मुताबिक मृतक विशेष शर्मा परिवारजनों के साथ शनिवार को वैशाली नगर चित्रकूट स्थित मंदिर में गया था। वहां लिफ्ट खुली थी। करीब 2:30 बजे विशेष खेलता खेलता लिफ्ट की ओर चला गया। वहां लिफ्ट में फंसने के कारण हादसा हो गया। हादसे का कारण खुली लिफ्ट बताई जा रही है। हादसे के बाद परिववारजन विशेष को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक के पिता दिनेश शर्मा ने हादसे का करण मंदिर प्रशासन की लापरवाही बताई और मंदिर प्रशासन के खिलाफ मामला दर्जा कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।