यह भी पढ़ें : https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-university-pg-courses-cutoff-list-7257723/
इस दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय के ईकाई अध्यक्ष लेखराज सामोता, ईकाई सचिव राजेंद्र प्रजापत, जिला संयोजक अखिल दाधीच, महानगर मंत्री शौर्य जैमन, गिर्राज डूस, यशवंत सिंह, अमन गालव, भरत यादव, राहुल मीणा, मनु दाधीच,लोकेश मीना और महेंद्र चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय के ईकाई अध्यक्ष लेखराज सामोता, ईकाई सचिव राजेंद्र प्रजापत, जिला संयोजक अखिल दाधीच, महानगर मंत्री शौर्य जैमन, गिर्राज डूस, यशवंत सिंह, अमन गालव, भरत यादव, राहुल मीणा, मनु दाधीच,लोकेश मीना और महेंद्र चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जरूरतमंदों को वितरित किए गर्म कपड़े
जयपुर।
अहसास अपनेपन का कार्यक्रम के तहत साकार परिवार की ओर से सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस अवसर पर साकार परिवार से संरक्षक प्रमिला खंडेलवाल, निशा पारीक, घनश्याम मुलानी, नीलम गुप्ता, अनीता माथुर, मीना मूलचंदानी,हुमा खान,शंकर गर्ग, संजय माथुर, मुकेश पारीक आदि से सहयोग किया।
जयपुर।
अहसास अपनेपन का कार्यक्रम के तहत साकार परिवार की ओर से सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस अवसर पर साकार परिवार से संरक्षक प्रमिला खंडेलवाल, निशा पारीक, घनश्याम मुलानी, नीलम गुप्ता, अनीता माथुर, मीना मूलचंदानी,हुमा खान,शंकर गर्ग, संजय माथुर, मुकेश पारीक आदि से सहयोग किया।