Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad की ओर से शनिवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में कांग्रेस के मंत्री महेश जोशी व विधायक रफीक खान का पुतला फूंक कर आक्रोश व्यक्त किया गया। साथ ही रामप्रसाद के परिवार से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक रामप्रसाद को न्याय नहीं मिलता है तब तक विद्यार्थी परिषद उनके साथ लगातार खड़ी रहेगी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले 6 दिनों से न्याय मांगते रामप्रसाद मीणा का शव आज भी रोड पर पड़ा है जिनकी हत्या सिर्फ महेश जोशी के कारण हुई है। भू-माफिया और कांग्रेस सरकार के मंत्री व प्रशासन ने मिलकर रामप्रसाद को मकान नहीं बनाने दिया। राजस्थान में दिन.ब.दिन लोकतंत्र की हत्या हो रही है। पूरे प्रदेश में हाहाकार की स्थिति है । इस आंदोलन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ,प्रांत मंत्री सुमन, प्रांत सह मंत्री अंकित मंगल ,विश्वविद्यालय अध्यक्ष भारत भूषण ,इकाई मंत्री रोहित मीणा ,छात्र नेता नरेंद्र यादव, मनु दादी, गुलशन मीणा, विष्णु मीणा ,विकास यादव अमृत सिंह डिगा आदि उपस्थित रहे।