जयपुर

अजमेर पुलिस ने जैसलमेर एसपी को कहा, बेेटे को पकड़कर पेश करें

थानाधिकारी पर हमले का मामला: वांछित है एसपी का बेटा
_हमले के ३ दिन बाद दर्ज हुआ था मामला, मुख्यमंत्री ने भी पिछले दिनों उच्चस्तरीय बैठक में एफआइआरमें देरी के लिए जताई थी चिंता

जयपुरFeb 12, 2023 / 07:43 pm

Om Prakash Sharma

अजमेर पुलिस ने जैसलमेर एसपी को कहा, बेेटे को पकड़कर पेश करें

ओमप्रकाश शर्मा
जयपुर . क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी से मारपीट के मामले में वांछित जैसलमेर एसपी भंवर सिंह नाथावत के बेटे प्रवीण की तलाश के लिए अजमेर पुलिस ने एसपी से ही ‘मददÓ मांगी है। जैसलमेर एसपी को सूचना के साथ सभी थानों को संदेश भेजा गया है कि फरार आरोपी प्रवीण को पकड़ कर सूचित करें। जांच अधिकारी की ओर से ऐसा मैसेज जैसलमेर के सभी थानाधिकारियों के साथ अजमेर रेंज व जयपुर शहर पश्चिम के थानाधिकारियों को भी भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पिछले दिनों उच्चस्तरीय बैठक में इस प्रकरण का जिक्र कर एफआईआर में देरी के लिए चिंता जताई थी।
आरोपी प्रवीण सिंह की तलाश के लिए संदेश दो दिन पहले जारी किया गया है। इसमें लिखा है कि धारा 332, 353, 427, 307 व 440 आईपीसी के तहत दर्ज मामले में चौमूं के लोहरवाड़ा निवासी प्रवीण सिंह पुत्र भंवर सिंह नाथावत वांछित है। इसे पकड़कर सूचित करने के लिए कहा गया है। यह निर्देश जांच अधिकारी भंवर रणधीर सिंह की ओर से जारी किया गया है।
जैसलमेर एसपी भंवर सिंह नाथावत के बेटे प्रवीण सिंह नाथावत ने २६ जनवरी की शाम को सरेआम थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत पर हमला कर दिया था। नशे में धुत प्रवीण के साथ एक युवती भी थी।
करण सिंह की सूचना पर उनके ही थाने की पुलिस मौके पर भी समय पर नहीं पहुंची थी। इसके बाद उसी रात जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को सूचना दी, लेकिन मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मात्र परिवाद दर्ज किया गया था। मामले की जानकारी उच्च स्तर पर पहुंची तो आखिरकार २९ जनवरी की रात को मामला दर्ज किया गया।
वीआईपी मेहमानों की उपस्थिति में शादी रचा कर हो गया फरार, तलाश शुरू
मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। आरोपी ने पांच फरवरी को पुष्कर में शादी रचाई। इस शादी में आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ व कुछ विधायक भी पहुंचे थे। शादी के बाद आरोपी फरार हो गया। आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की है।
दोनों के ससुराल में भी हुई पड़ताल
प्रवीण की तलाश में पुलिस भंवर सिंह नाथावत के गांव चौमूं के पास लोहरवाड़ा, उनके ससुराल नागौर के थावला और प्रवीन के ससुराल भी पहुंची।

&आरोपी अभी नहीं मिला है। उसके पकड़े जाने पर ही जानकारी दे सकते हैं। चूनाराम, एसपी अजमेर

Hindi News / Jaipur / अजमेर पुलिस ने जैसलमेर एसपी को कहा, बेेटे को पकड़कर पेश करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.